मोबाइल में बिना इंटरनेट सेवा के कर सकते हैं डाटा शेयर, सभी मोबाइल में होता है ये फिचर उपलब्ध

आज के इस डिजिटल युग में हर चीज डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुका है। एक पहले का वक्त था जब किसी भी जानकारी को लोग पन्ने में उतारकर रखा करते थे ताकि वह लंबे समय तक सहेजा जा सके और याद रहे। लेकिन आज के इस डिजिटल युग में हर चीज इंटरनेट पर उपलब्ध है। यहां मोबाइल की मदद से लोग अपने फोटोज, वीडियोज म्यूजिक और डॉक्यूमेंट आदि को संजो के रख रहे हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आप बिना इंटरनेट सेवाओं के बावजूद भी अपने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बहुत सी जानकारीयों को साझा कर सकते हैं।


अब आप ये सोच रहे होंगे कि बिना इंटरनेट सेवाओं के अगर हम किसी भी चीज को मोबाइल से साझा करते हैं तो यह लंबा समय ले सकता है परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर आपके पास कोई भी एंड्रॉयड फोन या आईफोन है तो आप कुछ आसान तरीकों की मदद से जानकारी को साझा कर सकते हैं।


आखिर क्या है ये आसान सा तरीका……


अगर हमारे पास कोई भी एंड्रॉयड फोन है तो उसमें ब्लूटुथ जरूर होगा। इस ब्लूटूथ की मदद से हम कोई भी जानकारी जैसे फोटोज, वीडियोज, म्यूजिक या फिर डॉक्यूमेंट आदि भेज सकते हैं। इसके लिए आपको दोनो फोन के ब्लूटूथ को ऑन करना होगा और जानकारी का चयन करके के बाद पेयर करना होगा। ऐसे आपकी जानकारी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बिना किसी इंटरनेट सेवा के भेजी जाएगी। अगर आपके जानकारी की साइज कम है तो ये जल्द साझा होगी, अगर साइज बड़ी है तो थोड़ा वक़्त लगेगा।

  • वाई फाई डायरेक्ट एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो बिना इंटरनेट सेवाओं के बावजूद भी फाइलों को साझा करने का कार्य करता है। इसके लिए आपको अपने फोन में वाई-फाई डायरेक्ट को ओपेन करके फाइल मैनेजर या गैलरी से फाइलों को सेलेक्ट करके साझा करना होगा।
  • नियरबाय शेयर ऑप्शन की मदद से आप अपने फोन में किसी भी फोटोज, वीडियो म्यूजिक, मूवी आदि डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एवं अन्य फोन के नियर बायशेयर ऑप्शन को ऑन करना होगा।
  • एयरड्रॉप उन आसान तरीकों में से एक है जिसकी मदद से आप अपनी जानकारी अन्य फोन में शेयर कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास एप्पल का फोन होना आवश्यक है क्योंकि यह ऑप्शन एप्पल यूजर्स को ही मिलता है।
  • USB OTG केबल के माध्यम से आप बेहद आसान तरीके से अपने फोन में बड़े से बड़े फाइल्स या जानकारी शेयर कर सकते हैं।
  • ऐसे कई फाइल शेयरिंग एप्लिकेशन मौजूद हैं जो ऑफलाइन कार्य करते हैं। जैसे शेयरइट, Zapya तथा Xender आदि शामिल है।


अगर आप एक मोबाइल यूजर है तो क्यूआर कोड स्कैन के बारे में अवश्य जानते होंगे आप किसी भी फोन में क्यूआर कोड को स्कैन करके जानकारी एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। यह बेहद आसान और काफी उपयोगी तरीका माना जाता है।

error: Content is protected !!