Zoho Pay UPI जो कि बिजनेस क्षेत्र के बड़े कम्पनियों में नाम कायम करने में सक्षम है। वर्तमान में ही Zoho ने Arattai नामक एक एप की लॉन्चिंग की थी जिसे 1 दिन में लाखों लोगों ने इंस्टॉल किया और उसका लाभ उठाया। Zoho अब यूपीआई ट्रांजक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखने वाला है जिससे वह google pay और फोन pay को टक्कर देगा। अब बहुत जल्द Zoho पेमेन्ट मोड के लिए Zoho pay को लॉन्च करने वाला है ताकि लोग इसका लाभ उठाएं।
जोहो करेगा ट्रांजक्शन के लिए एप लॉन्च (Zoho Pay UPI)
शिवरामकृष्णन ईश्वरन जो कि जोहो पेमेंटटेक के सीईओ हैं उन्होंने जानकारी दिया कि Zoho pay का उद्देश्य यही है कि लोग पैसे एक जगह से दूसरे जगह आसानी से भेज सके और उनको फ्रॉड सम्बन्धी कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े। जोहो को Arattai से जोड़ा जाएगा ताकि यूजर्स आसानी से पेमेन्ट कर सके। अक्सर ये देखा गया है कि अगर हमें पेमेन्ट करना हो तो हम चैटिंग से क्वाइट कर जाते हैं ताकि पेमेन्ट में कोई समस्या ना आये। इसलिए अब बिना चैट से बाहर निकले हम Zoho pay से ट्रांजक्शन करने में सक्षम होंगे।

होगा पूरी तरह सफल
फिलहाल अभी इसकी लॉन्चिंग नही हुई है और टेस्टिंग चालू है। हलांकि कुछ माह के अंदर इसे लांच किया जाएगा। वैसे तो इसे Arattai से जोड़कर खुद के ऊपर आधारित किया जाएगा और फिर इसे काफी स्ट्रॉन्ग बना दिया जाएगा। अब देखना ये है कि क्या Zoho Pay भी अन्य ट्रांजक्शन एप के जैसे ही काम कर सफलता हासिल करता है या नहीं।
