चीन की कम्पनी yuki द्वारा एक ऐसे ई-कार की लॉन्चिंग हुई है जिसकी कीमत इतनी कम है कि कम बजट वाला व्यक्ति भी इसे आसानी से खरीद सकता है। ये ई-कार हमारे इंडिया के लोग भी खरीद सकते हैं। ये कार 60-120 किलोमीटर प्रतिघन्टे की रफ्तार तय कर सकता है।

Yuki Electric car की जानकारी
आप कम बजट के साथ ये Yuki Electric car आसानी से खरीद कर अपने कार के शौक को पूरा कर सकते हैं। Yuki Electric car में 6Kwh की क्षमता वाली बैट्री लगी है जो 8 घण्टे में पुर्णतः चार्ज होती है। इसकी बैटरी को 3 साल की वैरेंटी भी दी गई है। एक बार चार्ज करके आप इसे आसानी से लम्बी दूरी तय कर सकते हैं।

हैं कई फिर्चस मौजूद
ये कार मैन्युअल सन प्रूफ, रेयर एयर कंडीशन, सीट बेल्ट, एलईडी हेड लाइट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट तथा 3 लोगो के लिए सीट की व्यवस्था है। बेहद कम कीमत के साथ इतने फिर्चस होने के कारण ये बेहद आकर्षक और सुविधाजनक भी है। अगर हम इसके कीमत की बात करें तो ये 65 हज़ार रुपये है। इसे खरीदने के लिए आपको इंडिया मार्ट के ऑफिस वेबसाइट से खरीदना होगा।