विश्व की पहला स्मार्टफोन तथा उसके खरीददार कौन थे, जानिए अच्छी तरह नीचे की कहानी में….

हमारे जिंदगी के सबसे अहम हिस्सों में माने जाने वाला एक हिस्सा हमारा स्मार्टफोन है जिससे  आज हम कई काम घर बैठे कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि यह स्मार्टफोन (World First Smartphone) आखिर कब किसने और क्यों बनाया था और पहले इस स्मार्टफोन को खरीद किसने था। जानकारी के मुताबिक 1990 के दशक में ही इसका शुभारंभ हो चुका था परंतु उस दौरान यह सिर्फ कॉल या फिर मैसेज के लिए ही उपयोग किया जाता था और उसमे मात्र यही फीचर हुआ करते थे कि आप किसी को कुछ जानकारी भेज सके या जानकारी प्राप्त कर सके।

पहला स्मार्टफोन कब हुआ लॉन्च

दरअसल IBM ने वर्ष 1992 में एक ऐसे फोन का निर्माण किया जो कई फिर्चस से परिपूर्ण था। इसमे स्क्रीन टच की सुविधा थी जो कई फिर्चस से भरा था। इसे ही विश्व का पहला स्मार्टफोन बताया गया। इसकी पहली लॉन्चिंग अमेरिका में हुई जिसकी कीमत 899 डॉलर रही थी। जो उस वक़्त की बहुत बड़ी रकम थी अब इतनी बड़ी रकम अदा किसने की यानि इसे खरीदा किसने तो आइए जानते हैं इसे।

आज बढ़ चुका है बहुत आगे (World First Smartphone)

इसके विषय में बस इतनी जानकारी दी गई थी ये किसी बिजनेस मैन और सरकारी नौकरी वालो ने खरीदा था और उनके नाम को पब्लिक के बीच नही लाया गया। IBM की इसी परिकल्पना द्वारा ही उस वक़्त Blackbarry, Nokia, Sumsung तथा apple ने अपना फोन तैयार किया और आज हमारा देह इस स्मार्टफोन की दुनिया में इतना आगे बढ़ चुका है कि हर चीज़ फोन द्वारा ही तय किया जाता है। हमने कहां ऐसा सोंचा था कि आगे आज के वक़्त में ये स्मार्टफोन इतना प्रचलित हो जाएगा कि लोग इसपर पूरी तरह आश्रित हो जाएंगे। साथ ही इसे मानव जीवन का एक हिस्सा बना दिया जाएगा और अधिकतर काम इस स्मार्टफोन द्वारा ही पूरा हो जाएगा