हमारे दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ती है जिससे लोग सिकुड़ जाते हैं। अभी ओक्टुबर का महीना ही चल रहा है और दिल्ली जे गुलाबी ठंडी का आगाज हो चुका है। शाम के बाद धूप ढल जाती है तो हल्दी गुलाबी ठंडी हर किसी को महसूस हो रही है। इसी माह में पहाड़ियों में बर्फबारी भी प्रारंभ हो चुकी है। हिमालय भी ठंड से ओझल हो चुका है। अगर हम कुछ अन्य राज्यों की बात करें तो यहां बारिश होने के वजह से ठंडी प्रारंभ हो चुकी है। इस कारण सभी ये अंदाजा लगा रहे हैं कि इस बार कहीं अधिक ठंड ना पड़े।

ठंड का हुआ जल्द आगाज
भारतीय मौसम विभाग द्वारा ये जानकारी मिली है कि इस बार हर वर्ष से अधिक ठंड पड़ने की आशंका है। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में अधिक ठंड पड़ेगी। परन्तु कुछ अलग मौसम विभाग के विशेषज्ञों का ये मानना है कि अगर हम ठंड के विषय में कुछ अधिक या जानकारी शेयर कर रहे हैं तो शायद जल्दबाजी होगी। अगर ये कहा जाए कि इस वर्ष बहुत जल्द ठण्ड का आगाज हो चुका है तो गलत नहीं होगा।

ला नीना के कारण बड़ी ठंड
मौसम में बदलाव का कारण कुछ और नही बल्कि ” ला नीना” है। इस कारण ही उतरी भारत मे ठंड का आगाज होता है। इस कारण प्रशांतमहासार ठंडा हो जाता है और हर जगह ठंडी पड़ने लगती है। अब देखना ये है कि आखिर ठंड कब तक रहेगी और कितने देर तक लोगों को अधिक परेशान करेगी। या फिर ठंड कम होगी और जल्द खत्म भी हो जाएगी।