Site icon Flicker News

अब वाट्सएप यूजर कर सकेंगे अपने अकाउंट और अधिक सिक्योर, जुड़ रहें हैं कई नई फीचर

व्हाट्सएप (Whatsapp) जिसका नाम सुनते हैं हमारे चेहरे पर एक अलग सी चमक आ जाती है इसका एकमात्र कारण यह है कि व्हाट्सएप एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम अपने परिवार के सदस्यों से दूर होते हुए भी काफी करीब है। कभी भी उन्हें वीडियो कॉल करके देख सकते हैं इमोजी फोटो वीडियो ऑडियो आदि अन्य चीज भेज सकते हैं या अन्य लोगों के फोटोस और वीडियो आसानी से स्टेटस के तौर पर देख सकते हैं। ऐसे में व्हाट्सएप (Whatsapp New Feature) हमेशा कुछ ना कुछ ऐसे अपडेट करते रह रहा है जो इसके यूजर को काफी पसंद आ रहा है। जैसे आप व्हाट्सएप में फोटो लगाने के साथ-साथ सॉन्ग भी लगा सकते हैं इमोजी एडिट कर सकते हैं आदि अन्य कई चीज जो काफी अच्छी है। ऐसे में व्हाट्सएप ने अपने फीचर में एक ऐसी चीज जोड़ने का निश्चय किया है जिससे हर किसी को मदद मिलेगी।

वाट्सएप का नया फीचर (Whatsapp New Feature)

दरअसल यह चीज साइबर क्राइम से रिलेटेड है यानि अब इसमें ऐसी चीज़ें जुड़ेगी जो साइबर अटैक से पहले जानकारी दे और ये सेटिंग जल्द ही एड होने वाली है। फीचर को ट्रैक वाली वेबसाइट WABetalnafo ने वाट्सएप्प के बीटा के कोड के तौर पर होगा। दरअसल इसकी मदद से स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग होगा जिस कारण साइबर क्राइम से बचा जा सके। हलांकि अभी ये टेस्ट किया जा रहा है और इसको लेकर कोई तिथि या फिर अन्य कोई चीज़ एलाउंस नही किया गया है।

होगा काफी सिक्योर

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप फोन में व्हाट्सएप को अभी अपडेट कर दें और यह फीचर आपके फोन में जुड़ जाएगा तो ऐसा नहीं होगा क्योंकि अभी इसे सिर्फ टेस्ट किया जा रहा है। हमारे व्हाट्सएप में कई ऐसे फीचर है जिसकी मदद से हमारा डाटा काफी सिक्योर्ड रह रहा है आगे चलकर व्हाट्सएप और अधिक सिक्योर होगा ताकि इसकी वजह से कोई क्राइम न हो और लोग अपने प्राइवेट चीज को प्राइवेट ही रख सके।

Exit mobile version