कुछ हजार रुपये में करें द्वीप का भर्मण, हमारे देश के किन जगहों पर है, आइलैंड

हमारे यहां अधिकतर लोग यही सोंचते हैं कि द्वीप यात्रा ला आनन्द लेना है तो हमे लक्ष्यद्वीप या फिर अण्डोमर का दौरा करना पड़ेगा। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आप अपने शहर तथा अपने देश मे ही द्वीप का आनन्द ले सकते हैं। वो भी मात्र 15000 रुपये की लागत के साथ। तो चलिए जानते हैं उन जगहों के विषय मे विस्तार से….

अपने शहर में करें द्वीप का भर्मण

आप असम के मंजुल द्वीप को असम के दिल माना जाता है। ये ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है। यहां की संस्कृति, वेश-भूषा, खान-पान, रहन-सहन हर चीज़ बेहद कम बजट के साथ आप घूमकर आनंद ले सकते हैं। गोवा के दीवार द्वीप बेहद शांतिपूर्ण जगह माना जाता है। यहां आप 2000 रुपये की राशि के साथ अच्छी तरह घूमकर प्रतिदिन बिता सकते हैं। यहां आपको हरियाली से भरा हुआ गांव अन्य लोकल त्योहार का आनन्द ले सकते हैं।

कुछ हज़ार रुपये की लागत से मिलेगा आइलैंड का आनन्द

कर्नाटक का सेंट मैरी द्वीप की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां की खासियत चट्टाने तथा नीली समंदर है। यहां का हर कोना प्रकृति से जुड़ा हुआ है। केरल का मुनरो द्वीप भी अपनी प्रकृति दृश्यों के कारण काफी लोकप्रिय है। यहां का खान पान लोगो को खूब आकर्षित करता है। यही केरल में स्थित है, कुरुवद्वीप जो अपने औषधीय पौधे बांस की हरियाली बांस की राफ्टिंग आदि के लिए बेहद प्रसिद्ध है।