हमारा देश धार्मिक स्थलों की वजह से कुछ ज्यादा ही प्रसिद्ध है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते रहते हैं। ऐसे में अगर शिव भक्त हैं तो आपके लिए बहुत बड़े खुशखबरी है क्योंकि अब आईआरसीटीसी द्वारा आप भगवान शिव की चार ज्योतिर्लिंगो का दर्शन आसानी से कर सकते हैं।
करें ज्योतिर्लिंग का दर्शन आसानी से
दरअसल आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है जिसके द्वारा आप स्टैचू ऑफ यूनिटी से लेकर भगवान शिव के चार ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकते हैं। हालांकि इस ट्रेन की शुरुआत अभी नहीं हुई है यह ट्रेन 25 सितंबर से चलेगी। इस ट्रेन द्वारा आप 9 दिनों की यात्रा तय करेंगे और आपको लगभग 20000रुपये की लागत आएगी।
लागत आएगी 20 हज़ार
यह ट्रेन अमृतसर से खुलेगी जो आपको ओम कालेश्वर महाकालेश्वर सोमनाथ तथा द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कराएगी। इस ट्रेन में लगभग 762 लोग रहेंगे ट्रेन का खर्चा आपको आपकी सीट तथा कोच के अनुसार मिलेगी। यहां प्रति व्यक्ति लागत लगभग 20000 रुपये आएगी वहीं अगर आप हाई क्लास में बैठकर यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो इसका लागत अधिक होगा। ट्रेन द्वारा आपको उचित आवाज, उचित भोजन आदि की व्यवस्था मिलेगी।
ऐसे करें टिकट बुक
टिकट बुकिंग करने के बाद जब आप यात्रा में बैठेंगे तो इस दौरान आपको अपना आईडी प्रूफ साथ लेकर बैठना होगा यात्रा करने से पूर्व आपकी अच्छी तरह जांच परख होगी और यह देखा जाएगा कि आप स्वस्थ है कि नहीं अगर ऐसी कोई समस्या होगी तो आप यात्रा पर नहीं जाएंगे। इस यात्रा के लिए आपको टिकट की बुकिंग चंडीगढ़ तथा नई दिल्ली स्थित कार्यालय से करवानी होगी।