आखिर क्या है फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्ट की सच्चाई, क्या दिया मेटा ने जवाब

फेसबुक पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरस होते रहते हैं यह कोई नई बात नहीं है। कोई वीडियो कभी ज्यादा वायरल हो जाती है तो कोई टेक्स्ट काफी ज्यादा वायरल हो जाती है। ऐसे में आजकल फेसबुक पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे अपने प्रोफाइल पर शेयर कर रहे हैं।


फेसबुक पर वायरल हुई इस पोस्ट की सच्च


इस पोस्ट में ये लिखा जा रहा है कि मैं अपनी निजी जानकारी या तस्वीरों को पोस्ट करने की अनुमति फेसबुक या मेटा को नहीं देता। ऐसे में हर कोई ये सोंच रहा है कि क्या मैं भी ऐसे पोस्ट पर अपने वॉल पर कर दूं तो थोड़ा ठहरिये… पहले ये तो जानिए कि आखिर इस पोस्ट की सच्चाई क्या है???? और मेटा इसका क्या जबाब दे रहा है।

मेटा ने दिया जबाब

ऐसे में मेटा ने जवाब दिया कि फेसबुक पहले ही आपको टर्म एंड कंडीशन के बारे में सब बता देता है और यहां आपको ऐसे कई फिर्चस मिलेंगे जो आपके प्रोफ़ाइल को सिक्योर बनाते हैं। फेसबुक कभी भी किसी निजी जानकारी या फोटो वीडियो को शेयर नहीं करता है क्योंकि यहां यूजर्स अपने प्राइवसी सेटिंग को चेक कर उसे अपडेट भी कर सकते हैं। इसलिए आप कभी भी अपने वॉल पर कोई पोस्ट कॉपी पेस्ट न करें।