बोतल बन्द पानी की हो रही है अधिक खपत, आप भी जानकर रह जाएंगे दंग, पढ़े पूरी जानकारी

वैसे तो इस पृथ्वी पर एक चौथा भाग पानी है, लेकिन अगर पीने योग्य पानी की बात की जाए तो वह बहुत कम है। हमारे देश में हमेशा से ही पेयजल को लेकर चुनौती का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बहुत से लोगों के पेय जल का स्रोत बोतल बंद पानी हो चुका है। अगर आप शहरीकरण यात्रा के दौरान या फिर घरों में घूमकर पूछते हैं कि आप कौन से पानी पीते हैं तो वह बोतल बंद पानी का जिक्र ही करेंगे।

अधिकतर लोग करते हैं बोतल बन्द पानी जा उपयोग

ऐसे में बोतल बन्द पानी की कम्पनियां अपने इस व्यवसाय को बढ़ावा देकर अच्छी कमाई कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि शहरी घरों में लगभग 12 फ़ीसदी घर बोतल बंद पानी का उपयोग पेय जल के तौर पर करते हैं। अब आप यह सोचेंगे कि 12 फ़ीसदी कुछ अधिक तो नहीं हुआ लेकिन नहीं अगर हम भारत की जनसंख्या के आंकड़ों के अनुसार से इसे देखें तो यह अधिक है।

बोतल बन्द पानी द्वारा होता है, 50 करोड़ लीटर पानी की खपत

आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि हर वर्ष लगभग 50 करोड़ लीटर पानी बोतल बन्द द्वारा खपत किया जाता है। बोतल बंद पानी का उद्योग अब एक अच्छा खासा बिजनेस का रूप ले रहा है क्योंकि हर जगह बोतल मे बन्द पानी का उपयोग हो रहा है लोग होटल रेस्टोरेंट ट्रैवल आदि के दौरान भी बोतल बंद पानी का उपयोग कर रहे हैं।

बन रही है बायोडिग्रेडेबल बोतल

लेकिन इस बोतल बंद पानी द्वारा अधिक प्रदूषण फैल रहा है क्योंकि यह पानी प्लास्टिक से बनी बोतलों में बिक रही है। इसीलिए अब कई कंपनियां पर्यावरण के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बायोडिग्रेडेबल बोतल तैयार कर रही है ताकि लोग स्वच्छ रहे और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे। हालांकि लोग अब पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं और काफी छानबीन करके ही पानी पी रहे हैं।

error: Content is protected !!