बेहतर काले घने बाल हर किसी की चाहत होती है। क्योंकि बाल का काला होना लोगों की खूबसूरती में और चार चांद लगा देता है। लेकिन आज के इस युग मे बढ़े तो क्या बच्चे और नौजवान के बाल सफेद तो होते ही हैं साथ मे झड़ भी रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख द्वारा ये बताएंगे कि आप किस तरह अपने बालों को काला बना सकते हैं।
नारियल तेल के फायदे
फेमस आयुर्वेदिक डॉक्टर सलीम जैदी ने जानकारी दी कि आप किस तरह अपने बालों को बिल्कुल नेचुरल तरीके से काला कर सकते हैं। डॉक्टर जैदी का एक यूट्यूब चैनल है जिस पर वो हर जानकारी को साझा करते हैं। उन्होंने है बताया कि आप नारियल तेल में कुछ सामानों को मिलाजर लगाते हैं, तो आपका बाल काला होगा।
निम्न तरीको से करें नारियल तेल
सबसे पहले आप 2 कप के करीब वर्जिन तेल को कड़ाई में डालकर गर्म करें। फिर इसमें उतनी मात्रा में करि पता और 4 चम्मच मेथी दाना ले और गर्म करें। जब ये पक जाए तो अब आप इसमें 5 चम्मच आंवला का पावडर मिलाकर इसे भी पकाये। जब ये सब पक जाए तो ठंडा होने के लिए इसे छोड़ दे फिर इसे छानकर शीशी में स्टोर कर लें।
ऐसे करें तेल का उपयोग
आप इसे सप्ताह में 2 बार लगाएं। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि रात में इसे लगाकर हल्के हाथों का प्रयोग कर जड़ो में लगाना है। फिर सुबह बालों को धो लेना है। अगर आप ऐसा करते हैं कि कुछ ही सप्ताह के उपरांत आप बेहतर परिणाम देखेंगे।