इस आधुनिक युग में हर चीज़ डिजिटल हो चुका है और इनमें सबसे ज्यादा शामिल है डिजिटल पेमेन्ट यानि किसी भी खरीददारी के दौरान ऑनलाइन पेमेंट करना ना कि कैश देना। हलांकि इस ऑनलाइन पेमेन्ट के युग में ऑनलाइन फ्रॉड भी बहुत ज्यादा हो रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब ऑनलाइन ट्रांजक्शन में बदलाव किया गया है इसलिए जो भी फोन पे गूगल पे जैसे ऑनलाइन पेमेन्ट एप्स में बदलाव किये गए हैं। आइये जानते हैं इस ऑनलाइन पेमेन्ट एप्स में हुए बदलाव को विस्तार से….
फोन पे में हुआ बदलाव
जैसे हम सभी हर दिन करोड़ों की संख्या में ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो हमारा जानना भी उतना ही आवश्यक है कि आख़िर ऐसा क्या बदलाव हुआ है जो सभी के लिए उपयोगी है। दरअसल पहले जब कभी हमे एक दूसरे को पैसा टांसफर करना होता था तब हम रिक्वेस्ट राशि भेजते थे और वह जब उसे एक्सेप्ट करता था तो वह राशि आसानी से उसके खाते में जुट जाया करती थी। यानि ये पीटुपी कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर जो पहले फोन पे या गूगल पे में मौजूद थी उसे बन्द कर दिया गया है।
हुआ ये सुविधा बन्द
अब अगर आप किसी को भी पैसा भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आप क्यूआर कोड के माध्यम से ही पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे या किसी से भी आप पैसा लेना चाहते हैं तो आप अपना क्यूआर कोड उसे भेजेंगे और वह उसे स्कैन करके आपके अकाउंट में पैसा भेजेगा। इस कारण धोखाधड़ी कम हो जाएगी और फोन पे तथा गूगल पे के उपयोग करता और अधिक बढ़ेंगे। पहले जब कोई धोखाधड़ी या फ्रॉड करना चाहता था तो वह रिक्वेस्ट मनी के तौर पर उपयोगकर्ता को पैसा भेजता था तो हमें ऐसा महसूस होता था कि यह हमें रिक्वेस्ट भेज रहा है तो इसे एक्सेप्ट करना चाहिए और जैसा ही हम उसे एक्सेप्ट करते थे हमारे साथ फ्रॉड होता था और हमारे अकाउंट का पैसा कट जाया करता था। इसीलिए अब p2p रिक्वेस्ट फीचर्स को पूर्णतः बंद कर दिया गया है ताकि फोन पे तथा गूगल पे के यूजर को परेशानी का सामना न करना पड़े।
