अगर आप भी करते हैं अधिक ऑनलाइन पेमेंट तो अब लग गया नया नियम, अधिक UPI उपयोग करने पर भरने होंगे टैक्स

अगर हम ऑनलाइन पेमेंट की बात करें तो यह हम सभी के जीवन में रोजमर्रा का हिस्सा बन चुका है। हम छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी रकम ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यह छोटी से छोटी रकम महीने और साल के लास्ट तक एक बड़ी रकम बन जाती है। जिस कारण इस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वालों की नजर बनी हुई है। हलांकि ऑनलाइन पेमेंट एप ने ये सुविधा दिया है कि आपको मिनिनिम और मैक्सिमम कितना अमाउंट ट्रांसफर करना है।


अधिक यूपीआई उपयोग पर भरना होगा टैक्स


अगर आप एक यूपीआई यूजर है और 100 से 200 पेमेंट प्रतिदिन करते हैं तो यह मिनिमम रकम है लेकिन अगर आप इससे अधिक यूपीआई उज करते हैं तो इनकम टैक्स वाले आप पर नजर रखना प्रारंभ कर देते हैं इस दौरान आपको इनकम टैक्स वालों को टैक्स देना पड़ सकता है।


यूपीआई में हुआ बदलाव


अगर आप फोन पे, गूगल पे, पेटियम जैसे एप्स उपयोग करते हैं तो यूपीआई यूजर के लिए नियम लागू किये गए हैं जो आपको अवश्य पता होना चाहिए। आपको महीने में मात्र 50 ट्रांजक्शन ही करना होगा इसके अतिरिक्त आप एक दिन में मात्र 50 बार ही अपने खाते का पैसा चेक कर सकते हैं।

error: Content is protected !!