Site icon Flicker News

यूपीआई ट्रांजक्शन के लिए नहीं होगा फोन का उपयोग, इस तरह चश्मा द्वारा होगा ट्रांजक्शन

रोजमर्रा की जिंदगी में सबसे उपयोगी चीजों में से एक है मोबाइल। क्योंकि आज के इस यूग में अधिकतर कार्य मोबाइल द्वारा ही पूरे होते हैं। अगर किसी को कोई जानकारी भेजनी है या कोई खरीदारी करनी है, किसी से पैसा मांगना हो या भेजना हो इन सारे कामों के लिए मोबाइल का उपयोग किया जाता है। आज हर चीज यूपीआई के ऊपर डिपेंड हो गया है। पहले एक वक्त हुआ करता था सब लोग जेब में पैसे लेकर घूमा करते थे लेकिन जब से यूपीआई का प्रचलन प्रारंभ हुआ तब से लोग अधितर पेमेंट यूपीआई द्वारा ही करते हैं। जिस वजह से अगर आप कहीं अपना फोन छोड़ दे या भूल जाये तो समस्याएं प्रारंभ हो जाती थी। लेकिन अब इसका निजात निकल चुका है और यूपीआई के लिए स्मार्टग्लासेस चश्मा का उपयोग होगा ना कि पिन कोड का।

होगा आवाज़ तथा स्कैनिंग द्वारा पेमेन्ट

दरअसल एनपीसीआई द्वारा यह जानकारी मिली है कि अब अगर कहीं भी अपना फोन भूल जाते हैं तो हमें ट्रांजक्शन के लिए फ़ोन की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप यूपीआई पेमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई पिन कोड डालने की आवश्यकता नहीं होगी। बस आपको क्यूआरकोड को स्कैन करना है और आवाज का कमांड भेजना है तो ट्रांजैक्शन आसानी से हो जाएगा। इसकी लांचिंग वर्ष 2025 में की गई है।

मिलेगा सभी को राहत

एनपीसीआई द्वारा डेमो के रूप में ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह बिना कोई पीन या फोन के लोग आसानी से बोलकर और देखकर ट्रांजैक्शन कर रहे हैं। यह सुविधा सभी के लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाला है। इससे बैंकों में भी लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। अब देखना यह है कि इस सुविधा का उपयोग सामान्यतः आम आदमी किस तरह कर रहा है या इसे उपयोग करने में लोगों को क्या समस्या आ रही है??

Exit mobile version