आज यूपीआई की मदद से हर काम आसान हो गया है जहां पहले किसी भी खरीदारी के लिए अधिक पैसे लगते थे या फिर कैश राशि देनी पड़ती थी वह आज ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से कम और सहज हो चुका है। ऐसे में लोग यह सोचते हैं कि कहीं यूपीआई से ट्रांजक्शन अधिक ना हो जाए या फिर पैसे ((UPI Daily Limit in India) इधर-उधर कहीं खर्च ना हो जाए ताकि हम धोखाधड़ी से बच सके। उनके लिए यह आवश्यक है कि वह यूपीआई में लीमिटेशन बॉन्डिंग सेट कर दे जिसकी मदद से एक दिन में इतने ही पैसे ट्रांसफर हो सके। आइये जानते हैं कैसे सेट करें UPI डेली लिमिटेशन सेट….
एप्स से कर सकते हैं 1 लाख तक ही ट्रांसफर
हम सभी इस बात से भली भांति परिचित हैं कि अगर हम फोन पे, गूगल पर पेटीएम जैसे एप्लीकेशन का यूज करते हैं तो इसकी मदद से हम एक दिन में मात्र एक लाख रूपए ही ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके बाद अगर हम एक पैसा कहीं जरूरत पड़ने पर ट्रांसफर करना चाहे तो नहीं होगा क्योंकि फोन पे गूगल पे जैसे एप्लीकेशन की लिमिटेशन बॉन्डिंग 1 लख रुपए तक तय की गई है। अगर पैसे भेजने की जरूरत है तो वह अगले दिन ही भेजा जाएगा।
करें बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र ने सम्पर्क (UPI Daily Limit in India)
यदि आपको इस विषय में बैंक के तरफ से जानकारी नही है और आपका बैंक सेल्फ सर्विष टूल ऑफर की सुविधा नही देता है तो आप ग्राहक सेवा केंद्र जाकर भी उनसे डेली लिमिट के विषय में बोल सकते हैं और उसे सेट करवा सकते हैं। इस मामले में ग्राहक सेवा केन्द्र आपकी मदद कर सकता है। UPI Lite आपके लिए काफी बेहतर होगा आप इसका उपयोग कर सकते हैं। ये उन सभी लोगों के लिए लाभप्रद है जो धोखाधड़ी से निजात पाकर सेफ ट्रांजक्शन पसन्द करते हैं।

