अब आधार का अपडेट होगा आसान, जल्द ही होगा के-आधार मोबाइल एप की लॉन्चिंग, लोंगो को मिलेगा लाभ

आधार अपडेट को लेकर एलपीजी हमेशा ही कतार में खड़े होकर परेशान रहते हैं। इसी बात को मद्दे नज़र रखते हुए सरकार बहुत जल्द एक ऐसी मोबाइल एप लॉन्च करने वाली है जो बेहद आसान तरीके से आपम आधार अपडेट कर देगा। UIDAI द्वारा निर्मित ये मोबाइल एप बेहद उपयोगी तथा सुविधाजनक भी होगा।

आधार अपडेट हुआ आसान

हम सभी ये जानते हैं कि जब कोई ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करता है तो वो ई आधार कहलाता है। यानि अगर कहीं भी कोई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आदि फील करना हो या अपना पहचान देना हो तो यहां आधार कार्ड अनिवार्य है। लेकिन कभी कभार कई गलतियां आधार में शामिल हो जाती हैं जिसे सुधारने हेतु लोग दफ्तरों आदि के चक्कर काटते हैं या लम्बी लाइनों में खड़ा होकर इन्तजार करते हैं कि आखिर कब हमारा नम्बर आये और हम अपना काम निकलवाये।

जल्द ही होगा ई-आधार की लॉन्चिंग

इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखकर यूआईडीएआई द्वारा एक ऐसे मोबाइल एप का निर्माण हो रहा है जो आधार से जुड़ी किसी भी समस्या को सुगम तथा उपयोगी बनाने में कारगर साबित होगा। हलांकि ये आधार अभी लांच नही हुआ है लेकिन बहुत जल्द लांच होने वाला है। इस एप का नाम ई-आधार रहेगा। इसका उद्देश्य ये है कि कागजी काम को कम किया जाए, धोखाधड़ी से बचाव मिले, अपडेट प्रक्रिया को आसान बनाये।

error: Content is protected !!