TVS Ntorq 150 स्कूटर में मिला इतना फिर्चस कि लोग हुए खुश, 150cc इंजन और बेहतर पिकअप के साथ बनी युवाओं की पहली पसंद


आये दिन मार्केट में 2 पहिया वाहन या 4 पहिया वाहन की लॉन्चिंग हो रही है जिसमें कुछ वाहने तो लोगों को ज्यादा पसंद आती है तो कुछ कम। ऐसे में अगर आपकी ये ख्वाहिश है कि आप कोई दमदार और काफी बेहतर लुक वाली स्कूटर खरीदे तो आप इसे पूरा कर सकते हैं। क्योंकि अब आ गई गया है TVS Ntorq 150… स्कूटर।


TVS Ntorq 150 स्कूटर की हुई लॉन्चिंग


TVS Ntorq 150 में बेहतरीन परफॉर्मेंस तथा पिकअप के साथ स्मूथ ड्राइविंग की क्वालिटी है। इसमें 150cc पावरफुल इंजन तथा कई बेहतरीन क्वालिटी मौजूद है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टीविटी भी है जिसकी मदद से कॉल मैसेज आदि की सुविधा है।

मिलने वाले फीचर्स


दमदार पिकअप तथा हाई स्पीड परफॉर्मेंस की वजह से ये TVS Ntorq 150 काफी बेहतरीन है। ये अपने पिकअप की वजह से आपको काफी भीड़ भाड़ वाली जगह में भी अच्छा परमेंस देगा। इसमे लगी एलईडी हैडलैम्प रात में रोशनी के लिए बेहतर होने के साथ इसे अच्छा लुक भी देता है। इसमे आपको डिस ब्रेक फीचर भी दिया गया है।


नई पीढ़ी की पसंद

TVS Ntorq 150 नई पीढ़ी के लिए बेहतर स्कूटर बना हुआ है जो युवाओं को काफी पसंद आ रहा है। ये स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट में अपनी कामयाबी हासिल करने में लगा है। ये स्कूटर सिर्फ आरामदायक ही नहीं बल्कि पावरफुल होने के वजह से काफी तेजी से बिक भी रहा है।

error: Content is protected !!