इलेक्ट्रिक वाहनों का डिमांड दिन प्रतदिन मार्केट में बढ़ते जा रहा है। ऐसे में बहुत से लोग ई-वाहनों के तरफ रुख मोड़ रहे हैं। अगर आप भी इ-स्कूटर के शौकीन है और इसे लेना चाहते हैं तो मात्र 17000 रुपये की कीमत पर आप इसे खरीद सकते हैं।
आने वाला है टाटा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Tata Electric scooter)
जानकारी के मुताबिक टाटा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Tata Electric scooter) बहुत जल्द मार्केट में आने वाला है जो कम कीमत के साथ अच्छा रेंज देगा। जब ये मार्केट में आयगा तब इसके खरीद पर अधिक भीड़ लगने की सम्भावना है।
होगा बहुत पावरफुल
जानकारी के अनुसार टाटा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Tata Electric scooter) में 3.5kWH लिथियम आयन बैटरी होगी जो लगभग 4 घण्टे में चार्ज होकर 180 से 200 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। वही अगर हम इसके रफ्तार की बात करें तो ये 55 किलोमीटर प्रतिघन्टे की रफ्तार देगी।
मिलने वाले फीचर्स
वैसे तो हर स्कूटर में फीचर्स मौजूद होते हैं टाटा के इस स्कूटर में आपको ऐसा फीचर मिलेगा जो यह बता देगा कि आपका बैटरी लो हो चुका है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ, एलईडी लाइट, एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, सेटअप, एंटी थेप्त अलार्म सिस्टम आदि कई फिर्चस मौजूद हैं। ये स्कूटर 2026 तक लांच होगी जिसकी कीमत 17000 रुपये होगी।