टाटा मोटर्स ने लॉन्च की टाटा नैनो कार नए फिर्चस के साथ, क्या है कीमत और फिर्चस पढ़े पूरी जानकारी

एक वक्त हुआ करता था जब लोगों के शौक पूरे नहीं हो पाते थे लेकिन आज के इस युग मे हर चीज़ की कीमत लोगो के शौक के ऊपर डिपेंड हो गई है। अगर आप एक चार पहिया वाहन के शौकिन हैं तो आप उसे भी अपने बजट के मुताबिक खरीद सकते हैं। विश्व का सबसे कम कीमत वाला कार यानि नैनो एक बार फिर अपने नए फिर्चस के साथ मार्केट में लोगों का दिल जीतने आ चुका है।

चलिए जानते हैं टाटा मोटर्स के नए फिर्चस वाले कार नैनो के विषय में..

टाटा नैनो को इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप इसे छोटी गली वाले शहरों में सेफ्ली ड्राइव कर सकते हैं। यानि अगर आप इस कार को सिटी ड्राइविंग परफेक्ट कार की कहते हैं तो यह एकदम सही होगा। इसमें चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं और इसकी साइज की वजह से कहीं भी पार्क कर सकते हैं। ये नैनो कार देखने मे काफी साधारण है लेकिन इसकी स्टाइल बेहद शानदार है।

हैं कई फिर्चस मौजूद

नैनो के कुछ कार में आपको म्यूजिक सिस्टम भी मिलेगा। इसमें आपको AC पावर स्टिंग मिलेगा। इस कार को इसलिए बनाया गया है ताकि सिंपल फैमिली जरूरतों तथा शौक को पूरा किया जा सके। इसके पेट्रोल की लागत भी बेहद कम आएगी। अगर आप मिडिल फैमिली से हैं तो बेहद आसानी से इसका खर्च उठा सकते हैं।

कार की कीमतटाटा नैनो कार की प्रारंभिक कीमत मात्र 1 लाख रुपये थी। लोग इसे पीपुल्स कार के तौर पर भी जानते थे। परंतु कुछ प्रोडक्शन की कमी तथा डिमांड की वजह से इसकी लोकप्रियता कम हो चुकी थी। हलांकि ये एक बार फिर लोगों के बीच आ चुका है और फिर से लोगों का पसंदीदा कार बनने को तैयार भी है।