अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य को लेकर हैं परेशान तो हो जाएं निश्चिंत, सरकार द्वारा मिलने वाली इस योजना का उठाये लाभ


बढ़ती हुई महंगाई के कारण अपने आने वाले भविष्य को लेकर हर शख्स चिंतित है। कोई अपने बच्चों के जीवन में होने वाले परेशानियों को लेकर चिंतित है तो कोई बेटियों की पढ़ाई लिखाई या शादी विवाह में होने वाले खर्चो से चिंतित है। बेटियों की पढ़ाई लिखाई एवं शादी विवाह के खर्चों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई गई है, उन्ही योजनाओं में से एक है, सुकन्या समृद्धि योजना। इस योजना के तहत अगर आप कुछ पैसे इकट्ठा करते हैं तो के बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना की खासियत


हम सभी ये बात जानते हैं कि अगर हम कहीं भी पैसा निवेश करते हैं तो इस दौरान ब्याज दर में बढ़ोतरी एवं घटोतरी होती रहती है। परंतु अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा जमा कर रहे हैं तो इसका ब्याज डर नियमित अवधि तक सीमित रहता है। अगर आप वर्ष में ढाई सौ रुपए से लाखों रुपए तक जमा कर रहे हैं तो भी आपका ब्याज दर घटना नहीं है। इसमें इकट्ठे किए हुए पैसा का ब्याज दर 8.2% वार्षिक होता है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें मिलने वाली राशि से कोई टैक्स भी नहीं चुकाना पड़ेगा।


बेटियों के भविष्य के लिए है लाभकारी

अगर आप हर वर्ष सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 22 हजार रुपए जमा करते हैं तो आपको 21 वर्षों में 8.2% ब्याज के हिसाब से मैच्युरिटी राशि अच्छी खासी मिलेगी। ये राशि आपकी बेटी की पढ़ाई-लिखाई, उच्च कौशल तथा शादी विवाह में मदद करेगा। इस योजना के अंतर्गत आप हर माह 1833 रुपये भी भर सकते हैं।


पेनल्टी देकर फिर शुरू कर सकते हैं निवेश

अगर आपने किसी कारणवश पैसे जमा नही किये तो आप पेनल्टी देकर इसे पुनः प्रारंभ कर सकते हैं। इस योजना की सबसे अच्छी बात ये है कि कोई भी व्यक्ति अगर अपनी बेटी के भविष्य के लिए परेशान है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। क्योंकि अक्सर हमारे यहां जब बेटी जन्म लेती है तो लोग उसकी पढ़ाई लिखाई एव शादी विवाह के खर्चे को लेकर परेशान हो जाते हैं।

error: Content is protected !!