Site icon Flicker News

पटना में बनेगा 28.66 करोड़ रुपए की लागत से स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स, खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा अवसर

बिहार की राजधानी पटना में भी ऐसे कहीं मॉल, प्लेग्राउंड, जू म्यूजियम, मंदिर आदि बन चुके हैं, जिन्हें देखकर यहां के लोगों को तसल्ली होती है और उम्मीद भी जगता है कि आगे भी यहां कुछ ना कुछ ऐसी चीज होती रहेगी जो हमारे बच्चों की भविष्य के लिए सही साबित हो। ऐसे में आज हम आपको यह बताएंगे कि पटना में एक ऐसे स्पोर्ट्स मैदान का निर्माण होने जा रहा है जिसकी लागत करोड़ों रुपये है जिससे यहां के खिलाड़ियों को नेशनल तथा इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने में मदद मिलेगी।

28.66 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स

अब बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित गर्दनीबाग में हमारे राज्य के खिलाड़ी एक नया अध्याय लिखने की तैयारी में लग गए हैं। दरअसल यहां 2 वर्षों के अंदर स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स का निर्माण हो जायेगा जहां 40 हज़ार के करीब दर्शक बैठकर खेल का आनन्द उगाएंगे। इस कम्प्लेक्स के निर्माण में  28.66 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ये कम्प्लेक्स 10 एकड़ जमीन में बनेगा ताकि दर्शकों या खिलाड़ियों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।

2 भागो में बनेगा कम्प्लेक्स

दरअसल इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण दो भागों में होगा एक भाग क्रिकेट के लिए तथा दूसरा हॉकी के खिलाड़ियों के लिए। यहां ऐसे नेट पिच भी लगाए जाएंगे जिसकी मदद से खिलाड़ी अपना प्रैक्टिस कर सके। इस कम्प्लेक्स की मदद से बिहार के खिलाड़ी अपने हुनर का जलवा बिखेरने में सफल होंगे। यहां दर्शकों को आराम मिले जिसके लिए, पार्किंग क्षेत्र, कैफेटेरिया तथा प्रशासनिक ब्लॉक की व्यवस्था भी रहेगी। वही अगर हम खिलाड़ियों की बात करें तो उनके लिए यहां जिम, गार्डन, रूम, ड्रेसिंग तथा पर्यावरण के हित के साथ आधुनिकता विकसित होगी।

Exit mobile version