आजकल ज़िंदगी की खुशी वहीं टिकी है जहां आपको सोशल मीडिया से जुड़ी सभी जानकारियां मिलें। अब सोंचिए अगर सोशल मीडिया साइट्स बैन हो जाये यानि अगर ये बन्द हो जाये तो क्या होगा आप देश दुनिया की सारी बातें या फिर जानकारियां कहां से जान पाएंगे। क्या आप ये जानते हैं कि हमारे पड़ोसी देश में कई सोशल साइट्स बन्द हो गए हैं जिनमे से फेसबुक, इंस्ट्राग्राम तथा यूट्यूब समेत कई चैनल शामिल है। आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ है????? (Social Media ban in Nepal)
नेपाल में है कई एप्स पर बैन (Social Media Ban in Nepal)
दरअसल इन सोशल साइट्स पर इसलिए प्रतिबंध लगाया है कि ये अपना रजिस्ट्रेशन संचार एवं सुना प्रद्योगिकी मंत्रालय में नहीं करा पाए और इनपर रोक लगा दिया गया। नेपाल में आप फेसबुक, इंस्ट्राग्राम तथा यूट्यूब जैसे कई एप्स 4 सितम्बर से बन्द कर दिया गया। वैसे तो कम्पनी द्वारा ये जारी किया गया था कि आप 7 दिनों में अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें लेकिन जब उन्होंने इसे पूरा नहीं किया तो ये बन्द कर दिए गए। आपको हम ये बता दें कि नेपाल में फेसबुक, वाट्सएप, इंस्ट्राग्राम, ट्विटर, रेडिक्ट, यूट्यूब तथा लिंक्डइन के साथ कई सोशल साइट बन्द कर दिए गए।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बाद पूरा होगा कार्य
बैन के बावजूद अगर यहां कोई सोशल मीडिया साइट्स काम कर रहे हैं तो वो है टीकटॉक, निंबज, विटक, वाइबर, पोपो लाइव आदि। इन प्लेटफार्म ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा रखा था और ये रजिस्ट्रर्ड फाइल है। अगर हम टेलीग्राम या फिर ग्लोबल डायरी की चर्चा करें तो इनका अप्रूवल प्रक्रिया प्रोसेस में लगा है। जब रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा तब ये सोशल साइट्स चालू हो जाएंगे जिनपर बैन लगा हुआ है।
