सऊदी अरब जहां आपको अधिकांश भाग में रेत ही दिखाई देगा जिस कारण यहां जलवायु बहुत गर्म भी रहती है। ग्रीष्मकालीन में यहां अधिक गर्मी तथा सर्दियों के मौसम में अधिक ठण्ड लगती है। यहां आपको तेल तथा प्रकृतिक गैस का भंडारण अधिक मिलेगा। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यहां आपको पोखर तालाब (Saudi water issue) नदी आदि दिखाई नहीं देगा। जिस कारण यहां लोगों के पास पानी की बहुत समस्या है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि जब यहां कोई पोखर नदी तालाब आदि नहीं है तो यहां के लोग पानी कैसे पीते होंगे???
सऊदी अरब सम्पन्न होने के बावजूद भी क्यों है पानी की दिक्कत
यहां आपको कृषि योग्य भूमि बहुत कम मिलेगी जहां कुछ ही सब्जी उगाई जाती है। एक बार यहां के लोगों ने सोचा था कि गेहूं की बुवाई करें और गेहूं की बुवाई हुई भी थी। लेकिन अधिक पानी उपयोग के कारण वहां नमक का स्तर अत्यधिक बढ़ गया और जिस क्षेत्र में गेहूं की खेती की गई थी वह जहरीला हो गया। तब से यहां पाबंदी लगी हुई और यहां कोई आता जाता नहीं है। हालांकि सऊदी अरब काफी संपन्न देश है परंतु खाने योग्य चीजों के लिए यह अन्य देशों पर पूरी तरह आश्रित है। यहां के कुछ ही हिस्सों में आपको पानी मिलेगी पहले के वक्त में यहां कुआ हुआ करते थे लेकिन जैसे-जैसे आबादी बढी कुएं का अस्तर नीचे चला गया और वह सूख गया।
पानी पर मिलता है अधिक सब्सिडी (Saudi Water Issue)
अगर बारिश की बात करें तो यहां बारिश के मौसम में बहुत कम यानी 1 या 2 बार ही बारिश आती है। यहां के लोग पानी के लिए समुन्द्र के जल का उपयोग करते हैं। दरअसल डिसालिनेशन तकनीक का उपयोग कर यहां पानी को प्यूरीफाई किया जाता है जिसमें खर्चा भी अधिक आता है। हलांकि ये सऊदी अरब है और काफी सम्पन्न देश है इसलिए ये पद्धति सम्भव है वरना अन्य कोई देश इतनी आसानी से इस पद्धति को नहीं अपनाएगा। यहां घरों में उपयोग के लिए पानी पर काफी अधिक सब्सिडी मिलती है जिस कारण पेयजल इतना महंगा नही है वरना यहां लोग पानी के लिए तरसने लगेंगे।

