Site icon Flicker News

बिहार राज्य के कुछ ऐसे अमीर जिले जो है बेहद प्रसिद्ध, नीचे जानिए विस्तार से

बिहार जिसे आज भी पिछड़े राज्य की तौर पर माना जाता है। बिहार राज्य को आज तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला जिस कारण यहां के लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए अन्य शहरों का दौड़ा करते हैं। ऐसे में अगर हम ऐसा कहें कि बिहार राज्य के कुछ ऐसे जिले हैं जो बहुत ही ज्यादा अमीर हैं और यहां के लोगों की आय भी अधिक है। कुछ लोग तो ये विश्वास करेंगे तो कुछ नहीं। अगर आप भी उन अविश्वसनीय लोगों में से एक हैं तो इस लेख पर बने रहें जहां हम आपको बिहार राज्य के उन जिलों से रूबरू कराएंगे जो अमीरी के मामले में कई जिलों को पीछे छोड़ चुका है।

बिहार के कुछ अमीर जिले

जानकारी के मुताबिक हमारे बिहार में कुल 38 जिले हैं जिस जिले में एक नाम पटना का भी आता है। पटना जो हमारे बिहार राज्य की राजधानी है। हमारे बिहार राज्य की राजधानी पटना की पहचान शिक्षक आनंद कुमार तथा बिजनेस मैन अनिल अग्रवाल से भी है। इन्हें हर एक शख्स जानता है। आपको ये जानकारी खुशी भी होगी कि पटना के नाम बिहार के सबसे अमीर जिले की सूची में पहले नम्बर पर आता है। जानकारी के मुताबिक यहां के एक व्यक्ति की औसत आमदनी 1,21,396 रुपये है।

प्रसीद कवि की है जन्म भूमि

वही अमीरों की सूची में दूसरा स्थान बेगूसराय ने कायम कर रखा है। यहां के हर व्यक्ति की औसत आय 49,076 रुपये है। हमारे बिहार राज्य के बेगूसराय जिले में ही रामधारी सिंह दिनकर का जन्म हुआ था जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वही तीसरा स्थान मुंगेर ने कायम कर रखा है जहां के हर व्यक्ति की आय 46, 795 रुपये है। मुंगेर अपने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक धरोहरों से प्रसिद्ध है।

है साड़ी के लिए प्रसिद्ध

जिस जिले ने चौथे स्थान पर अपनी जगह पर कायम की है वो अपनी स्त्रियों को सजावट करने वाली साड़ी के प्रसिद्ध है। वो जिला है भागलपुर जो भागलपुरिया साड़ी के लिए प्रसिद्ध है। पांचवे स्थान पर आता है रोहतास जिले जो कृषि उत्पादन तथा मिनरल रिसोर्स के लिए विख्यात है। यहां के हर व्यक्ति की आय 34,881 रुपये है।

Exit mobile version