उपयोग करने के दौरान कभी-कभार हमारे हाथों से फोन का फिसलना आम बात है इस दौरान कभी तो फोन हल्के डैमेज होते हैं और कभी अधिक टूट जाते हैं। तब हमें यह सोचने में परेशानी होती है कि क्या हम नया फोन (Repair mobile phone near me) ले, ले या फिर इसे रिपेयर करा ले। इसलिए आज हम आपको यह बताएंगे कि अगर आपका फोन खराब हो चुका है तो आप उसे रिपेयर कराए या फिर नया फोन ले।
करें इस तरह डिसाइड
अगर आपका फोन टूट चुका है तो इस दौरान सबसे पहले तो यह देखिए की क्या यह वारंटी में है अगर वारंटी में है तो आप उसे वारंटी द्वारा सही करवा ले। वही अगर वारंटी से डेट आगे बढ़ चुका है तो उसे दौरान आप ये देखे की क्या आपका फोन अधिक खराब हो चुका है और उसे ठीक करवाने में आपको अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है, तब उस दौरान आप नया फोन ले और वहीं अगर अधिक कीमत नहीं लग रही है तो आप अपना फोन रिपेयर करा कर उपयोग कर सकते हैं।
है महत्वपूर्ण बात (Repair mobile phone near me)
इसके अतिरिक्त अगर आपका फोन अधिक दिनों का हो चुका है और उसका मॉडल पुराना हो चुका है तो भी आप नया फोन ले, क्योंकि अगर पुराने मॉडल के फोन की बात करें तो उसके पार्ट्स अधिक नहीं मिलते हैं जिस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वही अगर आपका फोन डैमेज हो गया और आपके जरूरी डॉक्यूमेंट आपके फोन में ही है तो उस दौरान आप अपने फोन को रिपेयर करवाकर सबसे पहले जरूरी डॉक्यूमेंट को नए फोन में लेकर साझा कर ले। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका फोन बस जरूरी चीजों के लिए उपयोग किया जा सके वरना आप दोनों जगह अधिक पैसे लगाकर फस सकते हैं।

