24 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ लांच हुआ Redmi 6 स्मार्टवॉच, जो है कई फीचर्स से परिपूर्ण….

हर किसी की ये ख्वाहिश है कि वह एक बेहतर लाइफ जिये। इसके लिए लोग काफी मेहनत भी कर रहे हैं। अच्छी लाइफ का मतलब यह हुआ अच्छा खाना, अच्छा पहनना, अच्छे घर में रहना और अच्छा दिखना। लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए मोबाइल, गाड़ी, स्मार्ट वॉच (Redmi 6 Smartwatch) जैसी ऐसी कई एक्सपेंसिव चीज रख रहे हैं जो देखने में काफी खूबसूरत है। इन्हीं सब ख्वाहिशों की वजह से दिन प्रतिदिन इन चीजों का डिमांड भी बढ़ते जा रहा है जो काफी एक्सपेंसिभ होने के बावजूद भी लोग खरीद रहे हैं।

स्मार्टवॉच की हुई लॉन्चिंग (Redmi 6 Smartwatch)

वर्तमान में ही चीन में Redmi ने अपनी स्मार्टवॉच को लांच किया है। ये स्मार्टवॉच Redmi watch 6 है। इसकी लॉन्चिंग अकेले नही बल्कि Redmi K90 Pro Max के साथ हुई। ये वाच काफी खूबसूरत होने के साथ काफी यूजफुल भी है। इसका कीमत भी हर किसी के बजट के अनुसार फिट है और आप इसे किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं।

कीमत है बजट के मुताबिक फीट

अगर हम Redmi Watch 6 के कीमत के विषय में चर्चा करें तो ये मात्र 7400 रुपये की है और ये अपने कीमत के वजह से भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसमें आपको तीन कलर मिलेगा जिसमें से Blue Moon Silver, misty blue, Elegant Black. ये तीनो कलर अपने आप में काफी विशेष है और काफी अट्रैक्टिव भी है। आप ये बेहद आसानी से Xaimio China e-store से ख़िरदकर अपने घर ला सकते हैं। ये स्मार्टवॉच ड्यूल बटन के साथ आता है जो काफी उपयोगी है।

बैट्री बैककप है काफी अच्छा

अगर हम इसके डिस्प्ले के विषय में बात करें तो ये 2.07 इंच का Amoled कलर स्क्रीन में मिल रहा है। एक वॉच हेल्थ टेकर है जो आपके ब्लड सर्कुलेशन, हार्ट रेट, स्ट्रेस ट्रैकर, स्लिप मोनिटरिंग, ऑक्सीजन लेवल आदि हर चीज़ के लिए काफी बेस्ट है। अगर हम इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो ये 550 एमेऐज की है जो काफी अच्छा वर्क करती है।