Site icon Flicker News

करें लाल मूली की खेती, होगा कम मेहनत कम लागत में अच्छा मुनाफा

कृषि प्रधान देश होने के कारण हमारे देश की ज्यादातर आबादी के आय का स्रोत खेती है। किसान वर्षों मेहनत करके खेती की मिट्टी में सोना उगाते हैं जो उनके आय का स्रोत है। पहले के दौर में लोग पारंपरिक खेती किया करते थे जिससे उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ करता था लेकिन आज के युग में खेती के लिए ऐसी कई पद्धतियां आ चुकी हैं जिनसे लाभ तो मिल रहा है बल्कि अन्य लोग उससे प्रेरित होकर उसको स्वयं अपना रहे हैं।

आज के इस कंपटीशन वाले युग में लोग कंपनियों में दौड़ा करने से बेहतर सोचते हैं कि क्यों न स्वयं का कुछ व्यवसाय प्रारंभ किया जाए इसके लिए वह खेती का चयन करते हैं। क्योंकि लोग अच्छी तरह जानते हैं की खेती में उन्हें कम लागत के साथ अधिक मुनाफा मिल सकता है वह भी अपने घर बैठे। आज की कड़ी में हम आपको यह बताएंगे कि आप किस तरह लाल मुली की खेती कर लाखों रुपए कमा सकते हैं और अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित कर सकते हैं।

ऐसे करें लाल मूली की बुआई

मूली की बुवाई के लिए सर्दियों का मौसम बेहतर माना जाता है जिस तरह आप सफेद मूली की बुवाई करते हैं ठीक उसी प्रकार लाल मूली की भी बुवाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपने खेतों की जुताई करें और उसमें कंपोस्ट डाले। ध्यान रहे यह कमपोस्ट जैविक होने चाहिए ताकि आपको शुद्ध ताजा और केमिकल फ्री मूली खाने के लिए मिल सके। इसके लिए आप अपने खेतों में मेड बना ले और उन मेड में बीज की बुवाई करें।आप चाहे तो नर्सरी से पौधे लाकर भी डायरेक्ट उन्हें अपने खेतों में लगा सकते हैं।

कम लागत अच्छा मुनाफा

लेकिन यह थोड़ा कीमत होने के साथ मेहनत वाला भी कार्य हो जाएगा। आप चाहे तो ऑनलाइन लाल मूली के बीज ऑर्डर कर सकते हैं जो आपको बहुत जल्दी डिलीवर कर दिया जाएगा। मूली की बुवाई करने के बाद आपको सिंचाई, घास तथा कीटों के विशेष ध्यान रखना होगा। बुवाई के बाद इसके निराई और गुराई का ध्यान रखें। मात्र दो माह में आपका मूली तैयार हो जाएगा। अब जब इसके पते पीले हो जाए तो मुली को उखाड़ ले और इसकी बिक्री प्रारंभ कर दें।

Exit mobile version