लाल चंदन के बारे में कौन नहीं जानता। अगर कोई नहीं भी जानता होगा, तो जब से उसने पुष्पा मूवी देखी तब से लाल चंदन की विशेषता सबको समझ में आ गई। हम सब यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि लाल चंदन को खड़ा सोना कहा गया है। लाल चंदन वह हीरा है जिसके एक वृक्ष की कीमत 5 से 8 लख रुपए होती है। लेकिन क्या किसान इसकी खेती कर सकते हैं या फिर वह किस इलाके में चंदन की खेती करें जो लाभदायक होने के साथ-साथ कानूनी तौर पर भी उचित हो।

लाल चंदन का है बहुत डिमांड
हम सभी यह जानते हैं कि लाल चंदन का डिमांड सिर्फ नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी खूब जोरों से रहता है। परंतु अगर आप एक किसान है और इसकी खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको कानून की मदद लेनी होगी। आप लाल चंदन की खेती उस जगह पर कर सकते हैं जहां पानी कम लगता हो। इसकी खेती थोड़ी पेशेंस के साथ रखकर की जाती है क्योंकि पेड़ को तैयार होने में लंबा समय लगता है और इसकी देखभाल भी बेहद सुविधाजनक की जाती है।

ऐसे करे खेती
मुरादाबाद के कृषि ट्रेनिंग सेंटर के साइंटिस्ट डॉक्टर दीपक मेहंदी रत्ता यह जानकारी अच्छी तरह देते हैं कि आप लाल चंदन की खेती कौन से जगह पर करें। उनका यह कहना है कि लाल चंदन की खेती भी सफेद चंदन की तरह की जाती है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जहां आप लाल चंदन की बुवाई करें उसका तापमान अधिक ना हो और ना ही काम हो। आप इस टिश्यू कल्चर पौधा या फिर बीज द्वारा भी तैयार कर सकते हैं। अगर आप लाल चंदन की बुवाई करते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा क्योंकि इसके पौधा को तैयार होने में वक्त लगता है। लेकिन यह टहनिया बहुत जल्दी देने लगता है जिसकी कीमत अधिक मिलती है। आप इसकी बुआई दोमट तथा बलुई दोनों मिट्टी में कर सकते हैं।

एक पेड़ की कीमत 5 लाख रुपए
इसकी बुवाई के बाद आपको इसकी सिंचाई का ध्यान रखना होगा। ध्यान रहे इसकी सिंचाई ना अधिक होना चाहिए और ना ही कम। इसके उपरांत आप इसमें ऑर्गेनिक उर्वरक का छिड़कावी करते रहे ताकि आपका पौधा स्वस्थ हो और इससे कोई कीड़े मकोड़े ना लगे। आपका पौधा तैयार होने में लगभग 15 वर्ष का समय लगा लेकिन जब यह तैयार हो जाएगा तो इसके एक पौधे की कीमत लगभग 5 से 6 लाख रुपए होगी जिस कारण आप लाल चंदन की खेती से मालामाल हो सकते हैं।