रियलमी (Realme) जिसका नाम सुनते ही हमारे जहन में एक ही ख्याल आता है जबरदस्त बैटरी बैकअप, अच्छी स्टोरेज कैपेसिटी, अच्छी कैमरा क्वालिटी आदि। वैसे तो रियलमी ने अपना फोन रियलमी narzo 80 प्रो (Realme Narzo 80 Pro) को वैसे तो अप्रैल माह में ही लांच किया था लेकिन अब इसपर बारी डिस्काउंट चल रहा है जिस कारण अगर आप एक बेहतर 5G फोन लेना चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं।

रियलमी narzo 80 प्रो (Realme Narzo 80 Pro) की कीमत
रियलमी narzo 80 प्रो (Realme Narzo 80 Pro) 5G को आप अमेजॉन तथा कम्पनी के वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं। इसके कई वेरियंट यहां पर मौजूद हैं और आप आसानी से इसे अमेजॉन से परचेज कर सकते हैं। वैसे इस फोन की कीमत लॉन्चिंग के दौरान 19999 रुपए थी परंतु अब इसे आप लगभग 17495 रुपए में अमेजॉन और narzo 20 की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसमें ऐसे कई फिर्चस मौजूद हैं जो इस फोन को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध करते हैं।

कई फिर्चस है मौजूद
अगर हम इसकी प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है इसमें आपको 18gb रैम भी मिलेगा। अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो यह 6000 एमेएज का है जिस कारण इसका बैटरी बैकअप अच्छा है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको एक चार्जर भी मिलेगा जो 80 वाट का है। वहीं अगर हम इसके कैमरा क्वालिटी की बात करें तो कैमरा क्वालिटी भी काफी बेहतर है और इसमें आपको क्लियर पिक्चर भी क्लिक होते हैं।