दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे स्टेशन द्वारा अपने टिकट बुकिंग को लेकर बेहद अच्छी खबर सुनाई है। जी हां टिकट बुकिंग में लाए इस बदलाव से यात्रियों को काफी सरलता पूर्वक टिकट मिल जायेगी। दरअसल अब यात्री रेलवे स्टेशन पर बिना लाइन में लगे टिकट ले सकते हैं। आइये जानते हैं थोड़ा विस्तारपूर्वक…..

हुआ टिकट बुकिंग में नई पद्धति का श्रीगणेश
दरअसल बुधवार के दिन रायपुर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल यू.टी.एस टिकटिंग सेवा का श्रीगणेश हुआ है। जिसके तहत यात्रियों को टीटीई द्वारा ऑन-द-गो टिकट प्राप्त कराया जाएगा। अब जो यात्री अचानक सफर करने के लिए स्टेशन पर लम्बी लाइनों में लगे इन्तजार करते हैं उन्हें ये समस्या नही होगा। जो टीटीई स्टेशन पर मौजूद होंगे वो मात्र 3 मिनट के अंदर ही मोबाइल से टिकट बुकिंग कर देगा।

करना होगा डिजिटल पेमेंट
अवधेश कुमार त्रिवेदी जो कि एक वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्ढधक हैं उनका कहना है कि इस पहल को सभी यात्री अपनाए और डिजिटल भुगतान प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठाएं। ये पहल डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और यात्रियों के यात्रा के सफर, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए हुआ है।

क्या होगा इन्तजार सफल
अब हमें इन्तजार इस बात है कि ये टिकट प्रणाली सभी रेलवे स्टेशनों पर जारी होगी और यात्री इसका लाभ कब उठाएंगे। हलांकि ये टिकट का पहल सफल होता है नहीं इसको ध्यान में रखकर ही सब चीज़ किया जायेगा। उम्मीद है कि ये पहल यात्रियों को लाभ प्रदान करे और अधिक उपयोगी सिद्ध हो।