पर्व, त्योहार में बढ़ते भीड़ को देखते हुए सरकार रेलवे स्टेशन के लिए हमेशा कुछ ना कुछ नया नियम कानून लागू करता है! हालांकि कुछ नियमों का पालन होता है तो कुछ का उल्लंघन, कुछ नियम सफल होते हैं तो कुछ असफल भी। ऐसे में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ऐसे नियम लागू होने की संभावना है जिससे भीड़भाड़ में लोगों को राहत मिलेगी। ऐसे में जो भी व्यक्ति अनारक्षित टिकट नही लेंगे वह स्टेशन में इंटर नहीं कर सकते हैं।आईए जानते हैं इसके विषय में की आखिर क्या है यह अनारक्षित टिकट…..
टिकट वालों को मिलेगी एंट्री
शिवेंद्र शुक्ला जो कि रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक हैं उनके एक एक पत्र लिखा गया है। दरअसल उन्होंने ये पत्र रेलवे के महाप्रबंधक को लिखा। उनका कहना है कि अब दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वही यात्री कांउटर से स्टेशन के अंदर जाएंगे जिनके पास अनारक्षित टिकट हो। यानी टिकट सीमित धारकों को अंदर एंट्री मिलेगी।
अनारक्षित टिकट को भी लेकर लगेगा नियम
अधिकारियों का ये मानना है कि अक्सर पर्व त्योहार के दौरान स्टेशनों पर भीड़ लग जाती है और दुर्घटना हो ही जाती है, क्योंकि हर कोच में मात्र 80 सीटें होती है और यात्री लगभग 400 के करीब। हलांकि अनारक्षित टिकट को लेकर कोई सीमा लागू नहीं हुआ है जिस कारण ये समस्या होते रहती है।
ट्रायल हुआ सफल तो होगा सब जगह ये लागू
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ये ट्रायल प्रारंभ हो चुका है कि अगर किसी गाड़ी में 4 कोच है तो इस दौरान अगर वह ट्रेन स्टेशन से खुलेगी तो 20 फीसदी अनारक्षित टिकट बुकिंग होगी ताकि अगले स्टेशन के लिए टिकट खाली रहे। अगर ये अनारक्षित टिकट नियम सफल हुआ तो ये हमारे देश के हर रेलवे स्टेशन पर लागू होगा ताकि यात्रियों को भीड़ भाड़ का सामना न करते हुए यात्रा का आनन्द मिल सके।