क्षेत्रीय विकास, माल परिवहन तथा कनेक्टिविटी को बेहतर तथा मजबूत बताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेलवे परियोजना के हित मे मंजूरी मिली है। दरअसल ये मंजूरी इस इसलिए मिली है कि 12,384 करोड़ रुपये वाली 4 बड़ी रेलवे परियोजना प्रारंभ हो। दरअसल इस रेलवे रुट की लम्बाई 147 रुट तथा 164 किलोमीटर लंबी होने वाली है जिसकी लागत 2,526 करोड़ रुपए है जिसके निर्माण में लभगभ वर्ष का समय लगेगा।
परियोजना का लाभ
इस रूट में गुजरात कच्छ, देशलपर, हाजीपीर-लूना एव वयोर लाखपत रेल शामिल है। इस रूट द्वारा कोयला, बेन्टोनाइट, नमक, सीमेंट, क्लिंकर आदि आसान होगा। इसके अतिरिक्त पर्यटन क्षेत्र में भीड़ होगी। इस परियोजना द्वारा लगभग 16 लाख व्यक्तियों को फायदा होने वाला है तथा 13 नए स्टेशनों के निर्माण होगा।
हर राज्य की अलग है लागत
अगर हम तेलंगाना तथा कर्नाटक की बात करें तो यहां 5,012 करोड़ रुपये की लागत के साथ यहां परियोजना तैयार होगा हलांकि इसे पूरा होने में लगभग 5 वर्ष का समय लग जायेगा। वही अगर बिहार की बात करें तो यहां लगभग 1,156 करोड़ रुपये की लागत के साथ कार्य होगा।अगर हम इस परियोजना की बात करें तो इसके तहत लगभग 565 रूट किलोमीटर नई रेल क्षमता का जुड़ाव होगा। जिसके द्वारा 47 लाख लोगों का हित होगा जो 3,108 गांव के लोग होंगे। इस परियोजना का निर्माण पीएम गतिशक्ति नेशनल प्लान के तहत हुआ है। इसकी मदद से कई लोगो को रोजगार मिलेगा तथा स्वरोजगार की बढ़ोतरी होगी।
