रेल यात्रियों के लिए काफी उत्साह भरा खबर सामने आया है जो रिजर्वेशन टिकट बुकिंग को लेकर है। क्योंकि जब हम पहले टिकेट की बुकिंग करते थे तो बुकिंग में भी वक़्त लगता था और हमरा टिकेट कन्फर्म होगा या नहीं इसमें भी कठिनाइयां होती थी। जिस कॉटन रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन टिकट बुकिंग को लेकर अपडेट करने का मन बनाया है जिस कारण टिकट जल्द और अधिक बुक होने के साथ कन्फर्म भी होगी।

रिजर्वेशन टिकट बुकिंग में आया अपडेट
इस अपडेट से सबसे बड़ी लाभ पर्व त्योहार के बीच होगा क्योंकि उस व्यक्त टिकट बुकिंग को लेकर काफी भीड़ भी होती थी तथा टिकट का मिलना भी काफी मुश्किल होता था। अपने इस अपडेट के लिए रेलवे की टीम सीआरआईएस के साथ कार्य में लगी हुई है। इस अपग्रेड के तहत बहुत से बदलाव होंगे जैसे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी, नेटवर्क आदि।

है, काफी सुविधाजनक
इस अपडेट को क्लाउड टेक्नोलॉजी के आधार पर तैयार किया जायेगा ताकि ये तेज, सुरक्षित तथा सुविधाजनक हो। हालांकि हम सभी ये जानते हैं कि टिकट कैंसिलेशन की परेशानियों को दूर करने के लिए रेलवे ने वर्ष 2024 में ये नियम लगा दिया था आप 60 दिनों के अंदर अपना टिकट बुकिंग करेंगे जो पहले 120 दिन का हुआ करता था।

आते रहते हैं, अपडेट
इसके अतिरिक्त रेलवे कई नए अपडेट लाते रहता है जैसे फिलहाल में ही रेलवन एप की लॉन्चिंग हुई है जिसकी मदद से आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं और साथ ही आप अपने यात्रा को मनोरंजन से भरी हुई बना सकते है। क्योंकि इस एप की मदद से आप मुफ्त OTT सेवाओं का आनंद यात्रा के दौरान उठा सकते हैं।