Site icon Flicker News

जीएसटी कटौती का बड़ा असर, रेल नीर की कीमत हुई पहले से कम, नियम होगा 22 सितम्बर से लागू

जीएसटी कटौती के बाद हर सामग्रियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिला है। जहां पहले जीएसटी 28 फ़ीसदी हुआ करती थी वहां 18 तथा 5 फ़ीसदी हो गई है। इसीलिए हर चीजों की कीमतों में गिरावट आई है। जो चीज है पहले 100 रुपये में मिलती थी वह अब 80 रुपये की होने वाली है हालांकि अब वओ दिन दूर नही जब जीएसटी का नियम लागू हो जायेगा। क्योंकि जीएसटी का नियम 22 सितंबर से लागू होने वाला है और 22 सितंबर कल है।

ऐसे में आईआरसीटीसी द्वारा भी रेल नीर की कीमतों में गिरावट तय की गई है।

रेल मंत्रालय ने आएम आदमी को दिया जीएसटी का फायदा
रेल मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जीएसटी दर की कटौती का फायदा आम जनता को भी अवश्य मिलना चाहिए। इसीलिए उन्होंने पत्र द्वारा यह जानकारी साझा किया है कि अब रेल नीर की कीमत को काम किया गया है और यह 22 सितंबर से आम आदमी के लिए लागू हो जाएगा।

रेल नीर का कीमत हुआ तय

जैसा की हम सभी इस बात से भली भांति परिचित है कि कोई भी 1 लीटर पेयजल पैकड बोतल की कीमत 15 रुपये थी जो अब 14 रुपये हो जाएगी। यानी जीएसटी की कटौती हम यहां देख सकते हैं। वही 500 ग्राम पेयजल की कीमत 10 रुपये थी जो अब 9 रुपये होगी।

Exit mobile version