आज के आधुनिक युग में हर कोई अपने रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली चीजों को काफी संभाल के रखता है। ऐसे में रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाले उपयोगी चीजों में मोबाइल हेडफोन पावर बैंक (Powerbank For Phone) आदि कई चीजे शामिल है जो बेहद आवश्यक है। ऐसे में अगर आपका फोन या पावर बैंक खराब हो जाए तो परेशानी बढ़ जाती है और हम यह सोचते हैं कि आखिर इसे ठीक कैसे करें?? कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम यह समझ नहीं पाते कि हमारा पावर बैंक खराब होने वाला है। ऐसे में आज हम आपको यह बताएंगे की पावर बैंक खराब होने से पहले आपको कुछ संकेत देता है इस तरह आप आसानी से पावर बैंक खराब होने से पूर्व जान सकते हैं।
पावर बैंक खराब होने के संकेत
अगर हमने पावर बैंक यूज किया है तो हम बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि इसका शेप कैसा होता है। क्या आप यह जानते हैं कि आपका पावर बैंक क्यों फुलने लगता है तो यह संकेत है खराब होने का। आपने अक्सर देखा होगा की पावर बैंक की बैटरी खराब हो जाने की वजह से वह बीच से फुलना शुरू कर देता है जिस कारण हमारा पावर बैंक खराब हो जाता है और खराब होने से पहले यह संकेत देता है कि कुछ ही दिनों में वर्क करना बंद कर देगा। इसके अतिरिक्त कभी-कभी जब हम पावर बैंक अपना चार्ज में लगाते हैं तो यह बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है और गर्म होने के कारण वहां का स्थान भी गर्म कर देता है।
इस तरह पहचाने पावर बैंक के खराब होने के लक्षण
इस तरह हम समझ सकते हैं कि हमारा पावर बैंक खराब होने वाला है। इसके अतिरिक्त कभी-कभी पावर बैंक चार्जिंग के दौरान या फिर फोन चार्जिंग के दौरान पावर बैंक से गंदी स्मेल आने लगती है इस तरह यह संकेत देता है कि आपका पावर बैंक खराब होने वाला है। कभी-कभी तो पावर बैंक से धुआ भी आने लगता है। कभी कभात तो ये देखा गया है कि आउटपुट में समस्या होती है और पावर बैंक बंद हो जाता है या फिर वह कुछ ही मिनट में चार्ज हो जाता है और कुछ भी मिनट में डिस्चार्ज हो जाता है। ये सारे संकेत पावर बैंक के खराब होने के संकेत हैं।
रखें पावर बैंक दूर (Powerbank For phone)
अगर आपके पावर बैंक में भी यह सारे संकेत आ रहे हैं तो समझ जाइए कि वह खराब होने वाला है या फिर खराब हो चुका है। इस दौरान आप इसे चार्जिंग से बाहर निकाल दे या फिर ऐसी जगह पर रख दे जहां यह ठंडा हो सके। अगर ये ज्यादा खराब हो चुका है तो आप इसे इ-वेस्ट के तौर पर हटा दे क्योंकि पावर बैंक को अगर सही समय से चार्जिंग से दूर नहीं रखा गया तो यह टाइम बम बनकर फट सकता है और इससे आपको हानि हो सकती है।


