Site icon Flicker News

बिहार के सारण जिले के युवा किसान ने किया कमाल, पॉलीहाउस फार्मिंग द्वारा कमा रहे लाखों रुपए

एक वक्त हुआ करता था जब लोग नौकरी पाने के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों का दौरा किया करते थे परंतु आज के इस कंपटीशन वाले युग में लोग अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना उचित समझते हैं ना की कंपनियां में भाग दौड़ करना। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलने जा रहे हैं जो पहले एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर 3500 हज़ार रुपये हर माह कमाते थे। परंतु उस काम को छोड़ उन्होंने खेती का रास्ता चुना और आज वह अपनी खेती से लाखो रुपए कमा रहे है।

बिहार के किसान की कहानी

ये कहानी है, बिहार राज्य के छपरा जिला से ताल्लुक रखने वाले शख़्स अंशुल राज की। जिन्होंने पढ़ाई पूरी करने के उपरांत एक अच्छी कम्पनी में 35 हज़ार रुपये सैलरी की नौकरी की। परन्तु उनकी किस्मत तो गांव की मिट्टी से चमकने वाली थी। उनको अपने गांव की मिट्टी में सोना उगाने के कार्य करना था तो वह कैसे किसी कम्पनी के मालिक के मोहताज होते।

2 वर्षों से कर रहे हैं खेती

सारण जिले के सिसवा गांव के अंशुल राज 2 वर्ष से पॉलीहाउस बनाकर खेती करते हैं और घर बैठे लाखो रुपये कमा रहे हैं। उनके पॉलीहाउस में शिमला मिर्च, गोभी, टमाटर, खीरा आदि नकदी फसल की बुआई करते हैं। उन्होंने लगभग 2 एकड़ जमीन में खेती की है और अब वह 3 पॉलीहाउस चला रहे हैं। आज अंशुल युवा किसान के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।

Exit mobile version