Site icon Flicker News

खेती के साथ करें फलों से भी अतिरिक्त कमाई, खेत के मेढ़ पर लगाये ये वृक्ष, मिलेगा लाखों रुपये का मुनाफा

आजकल खेती-किसानी में किसानों को उतना मुनाफा नहीं है जो पहले के वक्त में था। क्योंकि बढ़ते महंगाई की वजह से उर्वरक, कीटनाशक, बीज, खाद सिंचाई आदि में अधिक खर्चा आ रहा है। जिस कारण किसान यह सोचते हैं कि क्यों ना हम कुछ ऐसा करें जिससे हमें एक तीर से दो निशाना वाला मुहावरा साबित हो जाए।अगर आप भी उन्हीं किसानों में से है जो यह चाहते हैं कि आप किस तरह खेती करें ताकि आपको अधिक से अधिक लाभ मिले और मोटे अनाज के साथ-साथ फल की भी प्राप्ति हो जाए। तो हमारे इस लेख पर बने रहें जिसमें हम आपको खेती किसानी से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।

ऐसे करें खेती

गांव-गांव में प्रसिद्ध होने वाला खेती किसानी ये है कि आप खेती करने के साथ-साथ उसके बाउंड्री यानी मेड पर वृक्षों को लगा दे। अगर आप खेत के मेड़ पर वृक्षारोपण करते हैं तो इससे आपको कोई हानि नहीं बल्कि लाभ होगा। खेती में आपको अनाज की प्राप्ति होगी और वही वृक्षों से फल की। अगर आप मेढ़ पर वृक्षों को लगाते हैं तो इससे आपकी मिट्टी का कटाव नहीं होगा साथ ही अगर तेज बारिश या धूप आपके खेतों में उगाए गए फसलों पर पड़ती है तो यह उसके बचाव के लिए भी सही है।

इन पौधों की करें बुआई

आप एक किसान है इसीलिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने मेढ़ पर ऐसी कौन से वृक्षों की बुवाई करें जो अधिक जगह ना ले और अधिक फल दे। ऐसे में आप अमरुद नींबू जामुन पपीता आंवला आदि की बुवाई कर सकते हैं क्योंकि आप अच्छी तरह जानते हैं कि नींबू के पौधे से आप साल में दो बार फल प्राप्त कर सकते हैं जिसका डिमांड मार्केट में हमेशा ही रहा है। खेत की अतिरिक्त आप नींबू के पौधे से लगभग 50000 की कमाई आराम से कर सकते हैं।

Exit mobile version