आज के वक्त में कौन ऐसा शख़्स है जिसके पास एक स्मार्टफोन नहीं है। अगर आप एक एंड्रॉयड फोन यूजर है तो आपको यह पता ही होगा कि आपको अपना फोन समय-समय पर अपडेट (Phone Update App) करते रहना चाहिए। इसके लिए आपके फोन में नोटिफिकेशन आते रहता है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि अगर आप उन नोटिफिकेशन को अनदेखा करके इग्नोर कर देते हैं और अपने फोन को सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देते हैं तो आप को कितने परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आईए जानते हैं फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट ना करने से जुड़ी परेशानियों को….
फोन को करें अपडेट
अगर आपने अपना फोन अपडेट नहीं किया है तो आपके फोन में नए फीचर्स ना मौजूद होंगे इसके अतिरिक्त ऐसे कई अप्लीकेशन है जो सपोर्ट भी नहीं करेंगे, हो सकता है वह स्लो वर्क करने लगे या फिर काम करना ही बंद कर दे। ऐसा कई बार महसूस किया गया है कि अगर आप अपने फोन को अपडेट कर नहीं करते हैं तो उस दौरान फोन में बंद या वायरस का खतरा बढ़ जाता है जिससे आपका फोन हैग करने लगता है। या फिर हैकर्स आपके फोन को हैक भी कर सकते हैं और डेटा लीक हो सकता है। इसीलिए आपको अपने फोन को टाइम तू टाइम अपडेट करते रहना चाहिए और आए हुए नोटिफिकेशन को इग्नोर नहीं करना चाहिए।
अपडेट के हैं कई लाभ (Phone Update App)
वहीं अगर आप अपना फोन अपडेट करते हैं तो आप को कई लाभ मिलेगा जैसे आपके पुराने फोन में अपडेट होने के बाद नए फीचर मौजूद होंगे। आपके फोन का बैटरी लाइफ भी बेहतर होगा आपका फोन स्मूथली वर्क करेगा।आपका फोन हैकर्स हैक नहीं करेंगे और आप अपने पर्सनल डाटा को आसानी से प्राइवेट करके रख सकते हैं इसलिए आप अपने फोन को जरूर अपडेट करें।

