हमारे फोन का अधिक गर्म होना उन समस्याओं में से एक है जिनसे हमारे फोन को अधिक नुकसान होता है। बहुत से कारण है, जिनसे हमारा फोन गेमिंग या फिर अन्य उपयोग के दौरान ओवरहीटिंग (Phone Overheating) के कारण स्लो वर्क करने लगता है। अधिकतर मामलों में ये देखा गया है कि फोन पैकेट या फिर अन्य जगहों पर रखने वाबजूद भज यूँही गर्म होकर बन्द हो जाते हैं।
ऐसे नही होगा फोन ओवरहीट (Phone Overheating)
अगर आप यह चाहते हैं कि आपका फोन ओवरहिट ना हो और अच्छा वर्क करें तो इसके लिए समय पर फोन को अपडेट करते रहे। सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से आपके फोन के बैटरी बैकअप अच्छी रहती है। फोन भी अच्छा वर्क करता है। अगर आप किसी जरूरी वजह से फोन चार्जिंग में लगाकर चार्जिंग के दौरान उपयोग करने लगते हैं तो भी आपका फोन ओवरहीटिंग के वजह से गर्म होकर बन्द होता है। इसलिए आप चार्जिंग के दौरान फोन उपयोग न करें। इसके अतिरिक्त आप अपने फोन के बैग्राउंड एक्टिविटी को बंद करें ताकि ये बार बार न होकर फोन को गर्म न करें।
न रखें धूप में
क्या आप यह जानते हैं कि हमें हमारे फोन को धूप में नहीं रखना चाहिए या फिर अन्य गर्म जगह पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि उस दौरान हमारा फोन अधिक गर्म हो जाता है और तापमान की गर्म होने की वजह से ओवर हिट होकर बंद हो जाता है। जिससे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है कई बार तो ऐसा भी होता है कि फोन ओवरराइटिंग के कारण बंद हो जाता है और हमारा सारा डाटा उसी में स्टोर रहता है इस फोन को ऑन करने में भी काफी वक्त लगता है। इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने फोन को किन चीजों से सिक्योर करके रख सकते हैं।

