रखें इन बातों का ध्यान नहीं होगा आपका मोबाइल हैंग, करेगा काफी फ़ास्ट और स्मूथ वर्क

अगर हम अपने मोबाइल फोन की बात करें तो यह हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, उठने-बैठने, खाने-पीने सोने कहि यात्रा करने, कोई डॉक्यूमेंट शेयर करने, कोई इमेज क्लिक कर उसे यादगार पलों में समेटने,  पैसे एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने, टिकट बुकिंग करने आदी जगहों पर मोबाइल का उपयोग हो रहा है। ऐसे में अधिक उपयोग करने तथा अधिक डाटा फोन में रहने के वजह से हमारा फोन हैंग होने लगता है और अच्छे से काम नहीं करता।अगर आप भी फोन के हैंग होने से परेशान है तो हमारे इस आर्टिकल पर बने रहे, इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन के साथ ऐसा क्या करें जिससे वह काफी स्मूद और फास्ट कार्य करें और हैंगिंग की समस्या से मुक्त हो सके।

टाइम टू टाइम करें फोन अपडेट


वैसे तो हम सभी फोन उपयोग करते हैं परंतु पुराने एप्स के अपडेट को ध्यान में नहीं रखते जिस कारण हमारा फोन स्लो काम करने लगता है। इसलिए ये आवश्यक है कि हम अपने फोन को टाइम टू टाइम अपडेट करते रहे और जिन एप्स का उपयोग हम नहीं करते हैं उसे डिलीट कर दें क्योंकि अधिक एप्स के कारण फोन के स्टोरेज की मात्रा बढ़ती है और फोन हैंग होने लगता है।

करते हैं डेटा क्लीन


एप्स अपडेट के अतिरिक्त आप अपने बग्राउंड डेटा को भी मैनेज करते रहें ताकि फोन क्लीन रहे। हमारे फोन में जब डेटा की मात्रा बढ़ने लगती है तो रैम भी स्लो वर्क करता है इसलिए ये आवश्यक है कि आप क्लीनर एप्स की मदद से कैच डेटा को क्लीन करते रहें। अगर आप उपर्युक्त बातों का ध्यान रखते हैं तो आपका फोन हैंग नही होगा और अच्छी तरह काम करेगा।

error: Content is protected !!