वर्तमान युग में अधिक से अधिक काम मोबाइल द्वारा ही पूरा किया जा रहा है हम सभी अपने जरूरी डॉक्यूमेंट फोटोस वीडियो ऑडियोज यह सारी चीज अपने फोन में स्टोर करके रखते हैं ताकि अगर कहीं जरूरत पड़े तो हम उसे उपयोग के लिए बाहर निकल सके (Phone Hacked)। लेकिन हम सभी इस बात से अच्छी तरह परिचित है कि हमारा फोन हैक होने या गुम हो जाने पर हमें किस तरह समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। क्योंकि हमारे डॉक्यूमेंट फोन में स्टोर होने के कारण लोग हमारे साथ फ्रॉड कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको ये बताएंगे कि अगर आपका फोन हैक हो तो कैसे पता चलेगा।
ऐसे होता है फोन हैकिंग की पहचान (Phone Hacking)
अगर आपके फोन का बैटरी बैकअप अच्छा है लेकिन कुछ दिनों से वह जल्दी खत्म हो जा रहा है। आप डाटा उसे नहीं कर रहे हैं फिर भी आपका डाटा खत्म हो जा रहा है। बेवजह आपके फोन में अनचाहे एप्लीकेशन जिन्हें अपने इंस्टॉल भी नहीं किया और ना इंस्टॉल करना चाहते हैं वह खुद ब खुद इंस्टॉल हो रहे हैं। फोन में अनजाने पॉप्स ऐड आदि आने शुरू हो चुके हैं। आपका फोन रुक-रुक के काम कर रहा है। आप किसी को ना ही मैसेज करते हैं ना ही कॉल करते हैं ना ही कुछ भी चीज शेयर करते हैं वह खुद ब खुद अनॉन पर्सन या फिर आपके लिस्ट में किसी फ्रेंड के पास शेयर हो जाता है। इसके अतिरिक्त अगर आपका फोन गर्म हो जाता है तो आप यह समझ लीजिए कि आपका फोन हैक हो चुका है।
ऐसे बरते सावधानी
अगर आपके फोन में ऐसे संकेत आते हैं तो आप जल्द से जल्द अपने उन अनजाने एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल कर दें। पासवर्ड बदल ले एंटीवायरस प्रोग्राम को इंस्टॉल करें और अगर ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो अपने फोन को पूरी तरह फैक्ट्री रिसेट कर दे। फिर से एक नया फोन समझ कर उसे प्रारंभ करें अगर आप ऐसा करते हैं तो आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

