ऑनलाइन पेमेंट आज हर जगह सम्भव हो चुका है चाहे कोई बड़ी रकम वाली लेन देन हो या फिर छोटी रकम वाली। अब आप हर जगह कैश फ्री लेनदेन कर सकते हैं वो बेहद सरलता और सुरक्षित तौर पर। पहले हम अगर कभी भी कहीं भी पेमेन्ट करते थे तो हमारा ट्रांजक्शन हिस्ट्री दिखाई देता था या फिर हमारे लिए कोई सीक्रेट पेमेन्ट फीचर भी नहीं था जिसकी बदौलत कभी कभार परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इस परेशानी को दूर किया है Paytm App ने जिसकी मदद से आप सीक्रेट पेमेन्ट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके विषय में थोड़ा विस्तार से…..
Paytm ने एड हुआ नया फीचर
अगर आप Paytm यूजर्स हैं तो आपके लिए खुशखबरी है आप अपने ट्रांजक्शन या पेमेन्ट के इंफॉर्मेशन को हाइड कर सकते हैं। आप सिर्फ सीक्रेट पेमेन्ट ही नहीं कर सकते बल्कि यहां आप ट्रांजक्शन से जुड़ी जानकारी छिपा कर डिलीट भी कर सकते हैं। यह पहला ऐसा पेमेन्ट एप्लीकेशन है जिसमें आपको यह फीचर मिल रहे हैं इसके अतिरिक्त किसी भी पेमेन्ट एप्लीकेशन में आपको यह फीचर नहीं मिलेगा।
पेटीएम द्वारा यह जानकारी दिया गया है कि हमने इस फीचर को अपने यूजर्स के डिमांड के बदौलत तैयार किया है क्योंकि उनका अकाउंट प्राइवेट होने के बावजूद भी है उनकी हिस्ट्री लोगों को दिख जाती है। यहां लोग अपने प्राइवेट खरीददारी करते हैं और उसे छिपा नहीं पाते या फिर यह उन लोगों के लिए लाभदायक है जिनका फोन पब्लिकली सबके हाथों में रहता है वह आसानी से अपना ट्रांजैक्शन हिस्ट्री या फिर पेमेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी हाइड कर सकते हैं।
ऐसे करें हिस्ट्री को हाइड (Paytm App)
इस फीचर की सबसे विशेष बात यह है कि आप यहां किसी भी ट्रांजक्शन को छिपा सकते हैं। ऐसा नही है ये डिलीट या फिर एडिट होगा बल्कि ये एक स्पेशल सेफ सेक्शन में रहेगा और आप अपने जरूरत के मुताबिक इसे यहां से पुनः बाहर भी कर सकेंगे जब इसकी जरूरत होगी। सबसे पहले आप अपना Paytm ओपेन करें फिर आपको इसमे Blance and History ऑप्शन का चयन करना होगा। फिर आप जिस भी पेमेन्ट को हाइड करना चाहते हैं उसे लेफ्ट में थोड़ा स्वाइप करें हैं आपको hide ऑप्सन दिख जाएगा इसे yes कर दें इस तरह आपका ये हिस्ट्री हाईड हो जाएगा।
पुनः करे Unhide
अब जब इसे आप बाहर लाना चाहे तब पुनः बैलेन्स एन्ड हिस्ट्री ऑप्शन पर जाए। आगे स्क्रीन के थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करें यहां आपको view Hidden Payments का चयन करें। फिर पिन या फिंगर के वेरिफिकेशन की मदद से आप इसे ओपन करें और जिस हिस्ट्री को बाहर लाना चाहते हैं लेफ्ट स्वाइप करके उसे बाहर निकलकर unhide कर दें। इस तरह ये जहां था वहां आपको दिखाई देने लगेगा।


