हमारा बिहार राज्य भी अब अपने विकास के लिए काफी प्रसिद्ध हो चुका है पहले और आज के बिहार की तुलना की जाए तो इसमें जमीन आसमान का फर्क है। पहले लोग यात्रा करने के लिए पैदल या फिर बैलगाड़ी तथा टमटम की मदद लिया करते थे। परंतु आज हम ऑटो बाइक बस ट्रेन आदि की सफर कर लंबी से लंबी दूरी कम समय में तय कर सकते हैं। क्योंकि आज बिहार पिछड़ा हुआ नहीं बल्कि विकासशील बिहार बन चुका है। ऐसे में बिहार राज्य की राजधानी पटना (Patna Metro) में अब मेट्रो का भी शुभारंभ हो चुका है यानी अब आप मेट्रो से बिहार में यात्रा कर सकते हैं और लंबी दूरी को कम दूरी में बदल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि बिहार में मेट्रो का किराया क्या है और यह मेट्रो आपको किस-किस स्टेशन तक ले जाएगा।
पटना में शुरू हो चुका है मेट्रो (Patna Metro)
आप मेट्रो से आईएसबीटी, जीरो माइल तथा भूतनाथ की दूरी तय कर सकते हैं। अगर आप मेट्रो से यात्रा करने जाते हैं तो इसके लिए आपको 20 से 30 रुपए का किराया लगेगा लेकिन वही अगर आप ऑटो से जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 15 से 10 रुपये ही लगेंगे। परंतु आप एक बात को अच्छी तरह समझ लीजिए की ऑटो से यात्रा करने में अगर जाम मिला तो आपको घंटो समय लगेगा लेकिन जाम नहीं होगा तो आप जल्दी जा सकते हैं। इसलिए अगर आप अपनी यात्रा जल्दी पूरी करना चाहते हैं तो आप मेट्रो की मदद ले सकते हैं इसमें कम समय भी लगेगा हालांकि किराया थोड़ा अधिक है परंतु यह आपको तेज गति के साथ आपके गंतव्य तक पहुंचने में सक्षम होगा। अब अगर आप पटना से हैं और ट्रैफिक से बचना चाहते हैं तो आप मेट्रो में सफर कर सकते हैं।
करेगा बिहार और बिकास
जहां तक उम्मीद है लोग ट्रैफिक से बचने के लिए अधिक से अधिक मेट्रो की यात्रा करेंगे जो व्यक्ति नौकरी पेशावर होंगे वह और अपने वक्त पर अपने ऑफिस में पहुंचाना चाहते होंगे वह ट्रैफिक से मुक्ति पाने के लिए मेट्रो में अवश्य ही सफर करेंगे। इस तरह मेट्रो का परिचालन आगे दिन प्रतिदिन बढ़ते जाएगा और हमारा बिहार और विकास करते जाएगा।

