एक रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है कि हमारे यहां अधिकतर लोग यानि कि 90 फीसदी लोगों का पासवर्ड होता है 123456 यानि ये दूसरा पासवर्ड है। पासवर्ड मैनेजर द्वारा एक रिपोर्ट तैयार हुआ जिसकी मदद से ये पता लगाया गया कि 44 देशो में से हमारा देश यानि भारत देश के लोग अधिकतर उसी पासवर्ड का उपयोग करते हैं जो बेहद कमजोर होने के साथ उसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सके। जिस कारण यहां के लोगों के लिए डिजिटल खतरा भी काफी अधिक रहता है। (Password Hacking Statistics)
आखिर क्यों है पासवर्ड सबका एक जैसा
इंडिया के अगर सबसे कमजोर पासवर्ड के विषय में चर्चा किया जाए तो वो तो है 123456 तथा @123 ओर व्यक्ति का नाम कुछ लोग # या कोई अन्य दो तीन नम्बर भी पासवर्ड के लिए उपयोग करते हैं। वैसे तो विश्व की स्थिति भी पासवर्ड को लेकर काफी दैनीय है लेकिन थोड़ी बेहतर भी है। विश्व मे अधिकतर लोग 123456 नॉर्मल पासवर्ड के तौर पर उपयोग किया जाता है। यहां लिस्ट में qwerty123 भी नॉर्मल पासवर्ड बन चुका है।
लोगो को बनाना होगा स्ट्रॉन्ग पासवर्ड (Password Hacking Statistics)
इस तरह के पासवर्ड के उपयोग करने से लोगो को उनके डिजिटल डेटा को हैक करने का खतरा बढ़ जाता है। हैकर बेहद आसानी से डेटा को हैक कर लेते हैं क्योंकि उनका पासवर्ड बेहद कमजोर होता है। इसलिए आप अपने पासवर्ड को पहले सिक्योर करें और ऐसा पासवर्ड बनाये कि वो स्ट्रॉन्ग हो ताकि यहां तक पहुच पाना किसी भी हैकर के लिए काफी कठिन हो। हैकर को पासवर्ड तोड़ने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़े।

