Site icon Flicker News

अपने घर पर इस तरह उगाए पान का पौधा, होगा शुद्ध तरोताजा और उपयोगी

“पान” जिसका नाम सुनते ही हर कोई खुश हो जाता है क्योंकि कुछ लोगों को पान खाना खूब पसंद है। तो अधिकतर घरों में इसका उपयोग पूजा पाठ के दौरान किया जाता है। इसमें सिर्फ पूजा पाठ वाले गुण ही नहीं बल्कि औषधीय गुण समाहित होते हैं इसका सुगंध पूरे वातावरण को मनोरंजित कर देता है। पान का पौधा कई गुणो से परीपूर्ण होता है लोग इसका पौधा अपने घरों में लगाते हैं।

किचन गार्डन में लगाये पान

अगर आप भी चाहते हैं कि पान का पौधा अपने घर पर लगाय ताकि बाजार से इसे ना खरीदना पड़े तो आप अपने किचन गार्डन में इसे आसानी से लगा सकते हैं।पान का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको लगभग 12 से 14 इंच का कोई गमला लेना होगा और जल निकासी के लिए इसमें छिद्र बनाने। होंगे फिर आप इसमें मिट्टी भर लें और मिट्टी में जैविक उर्वरक मिलाना कभी ना भूले। आप किसी अन्य पान के पौधे से तना को तोड़कर अपने गमले में इसकी बुवाई कर सकते हैं।

रखें ध्यान

पौधे की बुवाई करते समय आपको इसका विशेष ध्यान रखना है कि यह पौधा वहां लगे जहां अधिक धूप ना मिले। अगर मौसम गर्मी का है तो आपको समय समय पर पानी अवश्य देना चाहिए क्योंकि अधिक धूप के कारण इसका पौधा जल्दी सूख जाता है और नष्ट हो जाता है। पौधा जब कुछ दिनों का हो जाए तो आपको ध्यान रखना है कि कीड़े ना लग जाए, अगर कीट लग रहे हैं तो कीटनाशक का छिड़काव करें आप कीटनाशक का निर्माण अपने घर पर कर सकते हैं।

जल्द होगा पौधा तैयार

उसके लिए आप नीम के तेल का स्प्रे बनाकर उसे स्टोर करके रख सकते हैं। जब आपका पौधा लगभग 3 से 4 माह का हो जाएगा तो यह पत्तियों को तोड़ने योग्य हो जाएगा फिर आप इसे अपने पूजा पाठ के दौरान तोड़कर उपयोग में ला सकते हैं। इस तरह आप अपने घर पर स्वयं किचन गार्डन में पौधे की बुवाई कर सकते हैं और पान का लाभ उठा सकते हैं।

Exit mobile version