पैन कार्ड हर जगह अनिवार्य हो चुका है अगर हम कहीं भी बैंक अकाउंट खुलवाने जाते हैं या कोई लेनदेन का कार्य करते हैं, कोई प्रॉपर्टी लेते हैं, शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करते हैं इन सारी चीजों के दौरान पैन कार्ड का उपयोग अनिवार्य है। इसलिए पैन कार्ड को आधार (Pan linking with aadhar card) से लिंक किया जा रहा है। अगर आपने अब तक बैंक को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यानी आपका पेन निष्क्रिय कर दिया जाएगा जिस कारण आपका कई सारी परेशानियों से जुड़ सकते हैं। इसीलिए आपको 31 दिसंबर से पूर्व अपना पैन आधार सेवा से लिंक करवा लेना चाहिए ताकि किसी भी कार्य के दौरान जैसे पैसे डिपाजिट करने, कोई लेनदेन करने, कोई खरीदारी करने या फिर कोई मोटी रकम वाली प्रॉपर्टी अपने नाम करने जैसे इन सारी चीजों में समस्या उत्पन्न ना हो।
आसानी से करे पैन आधार से लिंक
आधार को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स फाइल डिपार्टमेंट के पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसलिए आप incomtax.gov.in पर एंटर करें और यहां आपको आधार लिंक ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें आपको अपना आधार और पैन कार्ड नंबर इंटर करना है फिर आपको वैलिडेट ऑप्शन का चयन करना होगा। ओटीपी वेरिफिकेशन द्वारा आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा।
Pan linking with aadhar card
अगर आपने भी अभी तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नही कराया है तो जल्द करें क्योंकि ऐसा करने से आपका पैन एक्टिवेट रहेगा और आपको किसी भी प्रकार की समस्या से नहीं झूझना होगा। साथ ही अगर आपका कोई दोस्त हो जो इसके विषय में नही जानता हो उसे भी आप ये जानकारी अवश्य साझा करें।

