Site icon Flicker News

कुछ ही सेकेंड में इस तरह करें चार्जर के असली या नकली होने के प्रमाण, अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी कहानी

अक्सर हम सब स्मार्टफोन या फिर आईफोन खरीदते हैं और ये सोंचते है कि हमारा फोन अच्छा खासा और जल्द से जल्द चार्ज हो रहा है या नही। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आपका चार्जर असली है या नकली ऐसे में अगर आप गलत चार्ज खरीदने हैं तो इससे आपकी फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचती है इसलिए यह आवश्यक है कि हम चार्ज की पहचान कर सके हैं कि वह चार्ज असली है या नकली। इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं आप आसनी से बस कुछ ही स्टेप फॉलो करके चार्जर की पहचान कर सकते हैं। चलिए जानते हैं थोड़े अधिक विस्तार से…

मिनटों में करें चार्जर की पहचान

दरअसल चार्जर की असली पहचान करने के लिए आपको अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं आप आसानी से एक सरकारी एप्लिकेशन द्वारा इसकी पहचान कर सकते हैं। वह एप्लिकेशन BIS care (Original charger for mobile) है जिसकी मदद से आप चार्जर के असली या नकली होने की पहचान कर सकते हैं। इसके लिए अधिक वक्त भी ज़ाया नहीं होगा आप मिनटो में इसकी पहचान कर अन्य लोगों को भी ये जानकारी शेयर कर सकते हैं।

ऐसे करें चार्जर की पहचान (Original charger for mobile)

अगर आपका चार्जर फिलहाल खरीदा गया है तो आप जल्द से जल्द ये देखे की उसपर कैसे R लिखा गया है। दरअसल ये R यूनिक रेफरेंस कोड है जो टैग कोड माना गया है। यही वो R नम्बर होता है जो आपको ये मदद करने में सहूलियत बरतता है कि आपका चार्जर असली है या नकली। सबसे पहले तो आप चार्जर की जांच के लिए आप BIS एप को डाउनलोड करें फिर आप वेरिफिकेशन R नम्बर वाली का सलेक्शन करें और यहां R नम्बर इंटर करें। फिर आप वेरिफिकेशन पर क्लीक करें मात्र कुछ ही मिनट में ये आपको चार्जर से जुड़ी सभी जानकारी को साझा करने में सक्षम होगा और चार्जर की पहचान आसानी से कर लेंगे।

 

Exit mobile version