Site icon Flicker News

इस फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन प्लेटफार्म से इन कम्पनियों की टीवी, बढ़ रहा है दिन प्रतिदिन डिमांड, कीमत सुन जाएंगे चौक

जीएसटी कटौती के बाद अगर किसी चीज़ में अधिक इजाफा हुआ है तो वह है स्मार्ट टीवी। इस वर्ष 22 सितम्बर से जीएसटी लागू हुआ है तबसे ई कोमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेज़न पर फेस्टिव सीजन का डील ऑफर्स भी प्रारंभ हो चुका है। इस फेस्टिव स8जन के दौरान सबसे अधिक चीज़ों की बिक्री हुई है जिसमे टीवी भी शामिल है। डील में सिर्फ कंज्यूमर ही नहीं ब्रांड को भी काफी लाभ मिला है।

सैमसंग का रहा डिमांड

सैमसंग के स्पोक्सपर्सन ये बताते हैं कि पिछले वर्ष के दौरान हमारे प्रोडक्ट की बिक्री इस वर्ष के मुताबिक 30 फीसदी कम हुई थी। इस बार जीएसटी कटौती के बाद फेस्टिव सीजन में सिर्फ स्मार्टफोन ही नही बल्कि, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, एसी तथा टीवी की भी खूब बिक्री हुई है। पहले जीएसटी 28 फीसदी थी जो अब 18 फीसदी हो चुकी है और हमारे प्रोडक्ट की सेलिंग भी खूब डिमांडबल रही है।

रहा थॉमसन का भी डिमांड

इसके अतिरिक्त थॉमसन के टीवी का भी यहां फेस्टिव सीजन में खूब लाभ मिल रहा है। थम्सन कि स्मार्टटीवी के क्लेशकन की कीमती उसके साइज के उपर डिपेंड है। वही पिछले वह इसकी बिक्री में 20 फीसदी कम इजाफा हुआ था। आप थॉमसन के टीवी 50 इंच, 55 इंच तथा 65 इंच ऑनलाइन उचित मूल्य पर ले सकते हैं और इसका डिमांड भी खूब चल रहा है।

Exit mobile version