एक बड़ा और स्मार्ट टीवी हर किसी की पसंद है ऐसे में लोग उसके डिस्प्ले का चयन करते हैं की डिस्प्ले अच्छा होना चाहिए। अगर हम किसी शोरूम में जाते हैं और वहां हमें टीवी खरीदने को बोला जाए तो उस दौरान हमें यह समझने में दिक्कत होती है की एलइडी टीवी (Oled vs Qled) अच्छी है, कि क्यूएलिडी टीवी अच्छी है कि क्यूआरटीबी अच्छी है, या फिर मिनी एलइडी टीवी अच्छी है। ऐसे में इन चीजों का चयन करना थोड़ा कठिन हो जाता है इसलिए आज हम आपको यह बताएंगे कि आखिर आप कौन सी टीवी ले जो डिस्प्ले के मुताबिक सही होती है।

क्या है डिस्प्ले में फर्क
पहले जो टीवी आया करती थी वह दो मोड में आती थी एक एलसीडी और एक एलइडी यानी कि लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले और दूसरा लाइट एमिटिंग डायोड (LCD AND LED) परंतु आज की जो टीवी है वह क्यूएलिडी ओएलइडी और मिनी एलईडी (QLED OLED MINI LED) के तौर पर आती है। मतलब यह वो टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से आपकी टीवी का डिस्प्ले क्लियर तथा बेहतरीन आता है। आपने यह सुना ही होगा कि वीडियो या पिक्चर को सही तरीके से देखने के लिए एचडी रूप दिया जाता है ऐसे ही यह डिस्प्ले को लेकर भी होता है।
सबकी है अलग क्वालिटी (Oled vs Qled)
OLED ( Organic light emmiting diode) ये आपको बेहतर स्क्रीन के साथ अच्छी कन्ट्रास तथा कलर एक्यूरेसी प्रदान करते हैं। ये काफी एडवांस है जिस कारण इसका कीमत भी अधिक है। QLED को LED का अपग्रेड वर्जन माना जाता है। इसमे आपको पिक्चर काफी शार्प तथा क्लियर दिखाई देगा। वही अगर आप मिनी एलईडी की बात करें तो ये अपने कीमत के हिसाब से काफी बेहतर तथा उचित माना जाता है।
क्या है कीमत तय
वहीं अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो सबसे महंगी तो ओएलइडी टीवी मानी जाती है और सबसे सस्ती क्यूएलिडी टीवी को कहा गया है। वहीं इसके अतिरिक्त जो टीवी आती है वह अपने बजट तथा फीचर के मुताबिक काफी बेहतर होती है। तो अब आप अपने बजट के मुताबिक कौन सी टीवी पसंद करते हैं उसे आसानी से शोरूम से खरीद सकते हैं।

