मार्केट में ई-स्कूटर को लेकर लोगों का डिमांड बढ़ते नजर आ रहा है। जिस कारण कई कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है। कंपनी अपने नए फीचर्स के साथ इ-स्कूटर की लॉन्चिंग कर रही है और उनकी बिक्री भी पूरे धरेले के साथ हो रही है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि भारत के सर्वश्रेष्ठ वाहन कंपनियों में एक नाम ओला का भी आता है। क्योंकि ओला के ई-स्कूटर लॉन्च होते ही मात्र 5 मिनट में उसकी बिक्री इतनी अधिक हो जाती है कि वह रिकॉर्ड कायम कर लेती है।
बुकिंग हुई काफी तेजी से
ओला के त्योहार विशेष अभियान के दौरान जब “ओला सेलिब्रेट इंडिया” महोत्सव प्रारंभ हुआ तब ग्राहकों की खुशी देखने को मिली। जैसे ही ओला की SI स्कूटर तथा x मोटरसाइकिल की कीमत 49 हज़ार रुपये से प्रारंभ हुई उसी दौरान एक साथ कई उपयोगकर्ता ने लॉगिन कर मुहूर्त सलौट के दौरान ही वाहनों की बुकिंग कर ली। जिस कारण ये रिकॉर्ड बन गया कि ओला के वाहनों का डिमांड और बुकिंग बहुत ज्यादा है। ओला इलेक्ट्रॉनिक के प्रवक्ता यह कहते हैं कि हम बेहद खुश है कि हमारे प्रोडक्ट लोगों को बहुत पसंद आते हैं। हमारा ये चाहत है कि हम हमारे देश के हर घरों में ईवाहनों को बढ़ावा दे ताकि लोग इससे लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि महोत्सव अभी खत्म नहीं हुआ है यह 1 अक्टूबर तक चलेगा। हालांकि यह सीमित मुहूर्त एवं सीमित यूनिट पर ही होगा।
फिर्चस तथा क्वालिटी के ऊपर है कीमत तय
कम्पनी द्वारा सिर्फ इ-स्कूटर ही नही बल्कि मोटरसाइकिल भी बिक रही है जिसका उनके फीचर्स तथा स्टाइल के ऊपर कीमत तय किया गया है। अगर आप SI Gen 3 खरीदते हैं तो ये लगभग 1 लाख 70 हज़ार के करीब और SI PRO+ की क़ीमत 1 लाख 21 हज़ार के खरीद तय हुआ है। कुछ स्कूटर 81 हज़ार तो कुछ 1 लाख 12 हज़ार रुपए तय की गई है। ये कीमत उनके फिर्चस तथा क्वालिटी के ऊपर डिपेंड है।